अबकी पैर में गोली लगी, अगली बार भेजे में मारेंगे-एसपी:मंदिर में घंटा चुराने वाले चोर को संभल पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा

संभल में पुलिस ने मंदिर में घंटा चुराने वाले चोर को एनकाउंटर में घायल आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसका जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा। इस दौरान संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई का स्‍ट्रेचर पर आरोपी से बातचीत का एक वीडियो सामने आया। जिसमें एसपी चोर से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर अगली बार चोरी की, तो पैर में नहीं सीधे भेजे में गोली मारेंगे। वहीं आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। एसपी कहां की आगे से अगर चोरी करते हुए मुझे दिखाई दिए तो इस बार गोली भेजे में लगेगी। आरोपी और एसपी के बीच बातचीत... एसपी- क्या नाम है। आरोपी- शौकीन। एसपी- क्या करते हो। आरोपी- मजदूरी। एसपी- कान पकड़ो। आरोपी- कान पकड़ कर माफी मांगा। एसपी- मंदिरों में घंटी चोरी क्यों करते हो, कितने मंदिरों में चोरी किए। आरोपी- सिर हिलाकर बोला, नहीं सर। एसपी- आगे से हमें दिख गए अगर तो पैर में नहीं भेजे में लगेगी गोली। कहा लगेगी, भेजे में लगेगी। आरोपी- जी सर। एसपी - यहीं जींस पहना हुआ था। आरोपी- सिर हिलाते हुए , हां। एसपी- कौन सी गाड़ी से आए थे। आरोपी- नाम नहीं पता। एसपी- पैसे कहा से लाते हो। आरोपी-घंटा बेच देते है। एसपी- आगे से ध्यान देना, गोली पैर में नहीं भेजे में लगेगी। आरोपी- सिर हिलाते हुए...जी सर। एसपी- आगे से ध्यान रखना, दिखना नहीं। मढैया चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ बीते शुक्रवार की देर रात को कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के करेली की मढैया चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो उसको एक गोली बदमाश लग गई। गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। बदमाश को छोड़कर साथी फरार साथी को गोली लगने के अन्य बदमाश छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एएसपी उत्तरी श्रीश्चंद्र एवं सीओ संतोष कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। आरोपी के पास से चोरी किए गए घंटे बरामद आपको बता दें कि बीती 26 अक्टूबर की रात को सीता आश्रम स्थित श्मशान घाट के मंदिरों में लाखों रुपए की चोरी हुई थी। एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी के साथ घंटे चोरी करने की घटना प्रकाश में आई थी। आरोपी शौकीन इस्लामनगर बदायूं का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि इसने मंदिर से घंटे चोरी किए थे। यह एक प्रोफेशनल चोर है। पूर्व में इसने अनेकों मंदिरों से घंटे चोरी की है। यह पूर्व में भी जेल जा चुका है। इसके पास से चोरी किए गए घंटे भी बरामद किए हैं। ----------------------------------------- ये भी पढ़ें... महाकुंभ में पानी के अंदर चलेगा ड्रोन:बिजली गई तो भी नहीं होगा अंधेरा; सुरक्षा में 37 हजार जवान हर समय रहेंगे तैनात महाकुंभ के लिए तंबुओं का शहर बस रहा है। इस महाकुंभ नगरी में सुरक्षा और व्यवस्था हाईटेक होगी। प्रदेश के किसी जिले के मुकाबले सबसे ज्यादा 56 थाने होंगे। 144 पुलिस चौकी होगी। अभी कानपुर में सबसे ज्यादा 52 थाने हैं। महाकुंभ नगरी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी दुरुस्त रखने की तैयारी है कि हर विषम परिस्थिति से तुरंत निपटा जा सके। इसके लिए 37 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती होगी। ढाई महीने बाद शुरू होने वाले इस महाकुंभ के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कागजों पर खींचा गया व्यवस्थाओं का खाका अब जमीन पर नजर आ रहा है। आसमान के साथ पानी के अंदर भी इस बार ड्रोन निगरानी करेगा। बिजली कट भी गई तो मेले में अंधेरा नहीं होगा। कोई संगम में डूबेगा तो उसे वाटर स्कूटर से बचाया जाएगा। किसी का कोई गुम तो वह हर खोया-पाया केंद्र की जानकारी में होगा। पढ़ें पूरी खबर...

Nov 3, 2024 - 17:15
 53  501.8k
अबकी पैर में गोली लगी, अगली बार भेजे में मारेंगे-एसपी:मंदिर में घंटा चुराने वाले चोर को संभल पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
संभल में पुलिस ने मंदिर में घंटा चुराने वाले चोर को एनकाउंटर में घायल आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसका जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा। इस दौरान संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई का स्‍ट्रेचर पर आरोपी से बातचीत का एक वीडियो सामने आया। जिसमें एसपी चोर से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर अगली बार चोरी की, तो पैर में नहीं सीधे भेजे में गोली मारेंगे। वहीं आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। एसपी कहां की आगे से अगर चोरी करते हुए मुझे दिखाई दिए तो इस बार गोली भेजे में लगेगी। आरोपी और एसपी के बीच बातचीत... एसपी- क्या नाम है। आरोपी- शौकीन। एसपी- क्या करते हो। आरोपी- मजदूरी। एसपी- कान पकड़ो। आरोपी- कान पकड़ कर माफी मांगा। एसपी- मंदिरों में घंटी चोरी क्यों करते हो, कितने मंदिरों में चोरी किए। आरोपी- सिर हिलाकर बोला, नहीं सर। एसपी- आगे से हमें दिख गए अगर तो पैर में नहीं भेजे में लगेगी गोली। कहा लगेगी, भेजे में लगेगी। आरोपी- जी सर। एसपी - यहीं जींस पहना हुआ था। आरोपी- सिर हिलाते हुए , हां। एसपी- कौन सी गाड़ी से आए थे। आरोपी- नाम नहीं पता। एसपी- पैसे कहा से लाते हो। आरोपी-घंटा बेच देते है। एसपी- आगे से ध्यान देना, गोली पैर में नहीं भेजे में लगेगी। आरोपी- सिर हिलाते हुए...जी सर। एसपी- आगे से ध्यान रखना, दिखना नहीं। मढैया चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ बीते शुक्रवार की देर रात को कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के करेली की मढैया चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो उसको एक गोली बदमाश लग गई। गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। बदमाश को छोड़कर साथी फरार साथी को गोली लगने के अन्य बदमाश छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एएसपी उत्तरी श्रीश्चंद्र एवं सीओ संतोष कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। आरोपी के पास से चोरी किए गए घंटे बरामद आपको बता दें कि बीती 26 अक्टूबर की रात को सीता आश्रम स्थित श्मशान घाट के मंदिरों में लाखों रुपए की चोरी हुई थी। एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी के साथ घंटे चोरी करने की घटना प्रकाश में आई थी। आरोपी शौकीन इस्लामनगर बदायूं का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि इसने मंदिर से घंटे चोरी किए थे। यह एक प्रोफेशनल चोर है। पूर्व में इसने अनेकों मंदिरों से घंटे चोरी की है। यह पूर्व में भी जेल जा चुका है। इसके पास से चोरी किए गए घंटे भी बरामद किए हैं। ----------------------------------------- ये भी पढ़ें... महाकुंभ में पानी के अंदर चलेगा ड्रोन:बिजली गई तो भी नहीं होगा अंधेरा; सुरक्षा में 37 हजार जवान हर समय रहेंगे तैनात महाकुंभ के लिए तंबुओं का शहर बस रहा है। इस महाकुंभ नगरी में सुरक्षा और व्यवस्था हाईटेक होगी। प्रदेश के किसी जिले के मुकाबले सबसे ज्यादा 56 थाने होंगे। 144 पुलिस चौकी होगी। अभी कानपुर में सबसे ज्यादा 52 थाने हैं। महाकुंभ नगरी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी दुरुस्त रखने की तैयारी है कि हर विषम परिस्थिति से तुरंत निपटा जा सके। इसके लिए 37 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती होगी। ढाई महीने बाद शुरू होने वाले इस महाकुंभ के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कागजों पर खींचा गया व्यवस्थाओं का खाका अब जमीन पर नजर आ रहा है। आसमान के साथ पानी के अंदर भी इस बार ड्रोन निगरानी करेगा। बिजली कट भी गई तो मेले में अंधेरा नहीं होगा। कोई संगम में डूबेगा तो उसे वाटर स्कूटर से बचाया जाएगा। किसी का कोई गुम तो वह हर खोया-पाया केंद्र की जानकारी में होगा। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow