अभिनव अरोड़ा के मामले में मथुरा कोर्ट में हुई सुनवाई:कोर्ट ने मथुरा पुलिस से मांगी स्टेट्स रिपोर्ट,7 यू ट्यूबर के खिलाफ अभिनव की मां ने की थी शिकायत
कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा की मां द्वारा उनके बेटे को दी जा रही धमकियों से तंग आकर मथुरा कोर्ट में शिकायत की थी। इस मामले में बुधवार को CJM कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें न्यायालय ने पुलिस से केस की स्टेट्स रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में कोर्ट अब 13 नवम्बर को सुनवाई करेगा। यह था मामला कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा उन्हें डांटते हुए मंच से उतार दिया था। इसके बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इसके साथ ही अंजान नंबरों से धमकी भी मिलने लगी थी। 28 अक्टूबर को की थी शिकायत अभिनव अरोड़ा को ट्रोल किए जाने और मिल रही धमकियों से तंग आकर उनकी मां ज्योति अरोड़ा ने मथुरा कोर्ट में 7 यू ट्यूबर के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद उसी दिन देर रात मथुरा शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। लॉरेंस विश्नोई गैंग पर भी लगा था धमकी देने का आरोप इस मामले में पुलिस से की गई शिकायत में अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने लिखा था कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से भी धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने दर्ज की गई FIR में लॉरेंस विश्नोई गैंग का भी जिक्र किया था। इस मामले को साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। 13 नवंबर को होगी सुनवाई बुधवार को मथुरा की CJM कोर्ट में हुई सुनवाई के बारे में ज्योति अरोड़ा के वकील आजाद खोखर ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले की साइबर सेल से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट इस मामले में अब 13 नवंबर को सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान न तो अभिनव अरोड़ा और न ही उनका परिवार कोर्ट पहुंचा था।
What's Your Reaction?