अमरोहा में वजन तुलवाते वक्त अनियंत्रित हुआ ट्रक:काटा संचालक की दबने से मौत, लोगों ने मलबे से निकाला शव

अमरोहा के डिडौली थाना इलाके में बीती सोमवार की रात गांव चौधरपुर स्थित एक धर्म कांटे पर वजन तुलवाने आया एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। साथ ही ट्रक बराबर में बनी एक कोठरी से जा टकराया, जिसकी वजह से कोठरी का मलबा भर भराकर गिर पड़ा। कोठरी में बैठे युवक की मलबे से दबने से मौत हो गई। आनन फानन में जेसीबी की मदद से मलवे में दबे मृतक के शव को बाहर निकाला। उधर मृतक के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही कराने से इंकार कर दिया है। सोमवार की रात अमरोहा के डिडौली थाना इलाके में गांव चौधरपुर में स्थित एक धर्मकांटे पर वजन तुलवाते वक्त एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिसकी वजह से उसक बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक पीछे की तरफ बैक हो गया और धर्म कांटा की बनी कोठरी से जा टकराया। इससे कोठरी भर भरा कर गिर पड़ी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार किया हादसे की सूचना मिलते ही डिडौली इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन इस हादसे में कोठरी में बैठे 25 वर्षीय जैनुल पुत्र अब्दुल कय्यूम अली की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जैनुल के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल मृतक के परिजनों ने किसी कानूनी कार्यवाही कराने से इंकार कर दिया है।

Oct 22, 2024 - 10:30
 66  501.8k
अमरोहा में वजन तुलवाते वक्त अनियंत्रित हुआ ट्रक:काटा संचालक की दबने से मौत, लोगों ने मलबे से निकाला शव
अमरोहा के डिडौली थाना इलाके में बीती सोमवार की रात गांव चौधरपुर स्थित एक धर्म कांटे पर वजन तुलवाने आया एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। साथ ही ट्रक बराबर में बनी एक कोठरी से जा टकराया, जिसकी वजह से कोठरी का मलबा भर भराकर गिर पड़ा। कोठरी में बैठे युवक की मलबे से दबने से मौत हो गई। आनन फानन में जेसीबी की मदद से मलवे में दबे मृतक के शव को बाहर निकाला। उधर मृतक के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही कराने से इंकार कर दिया है। सोमवार की रात अमरोहा के डिडौली थाना इलाके में गांव चौधरपुर में स्थित एक धर्मकांटे पर वजन तुलवाते वक्त एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिसकी वजह से उसक बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक पीछे की तरफ बैक हो गया और धर्म कांटा की बनी कोठरी से जा टकराया। इससे कोठरी भर भरा कर गिर पड़ी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार किया हादसे की सूचना मिलते ही डिडौली इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन इस हादसे में कोठरी में बैठे 25 वर्षीय जैनुल पुत्र अब्दुल कय्यूम अली की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जैनुल के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल मृतक के परिजनों ने किसी कानूनी कार्यवाही कराने से इंकार कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow