अयोध्या में 522 तक पहुंच चुकी है मरीजों की संख्या:डेंगू के साथ कुछ मरीजों में टायफाइड के लक्ष्ण, नवंबर में आ रहे सबसे अधिक मरीज
डेंगू के मरीज आने की रफ्तार नवम्बर माह में कम नहीं हुई है। सरकारी आंकड़ों की माने तो जिले में यह संख्या 529 पहुंच गई है। इसमें शहरी क्षेत्र में 243 और ग्रामीण अंचलों में 286 है। सितम्बर व अक्टूबर माह में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज आते है। लेकिन इस बार नवंबर में सितम्बर की तुलना में डेंगू के मरीज ज्यादा आ रहे है। डेंगू के साथ कुछ मरीजों में टायफाइड भी मिल रहा है। जिनके ठीक होने में दो से तीन हफ्ते का समय लग जाता है। वहीं चिकनगुनिया के मरीज भी सामने आ रहे है। एक से 13 नवम्बर तक डेंगू के 128 मरीज सामने आ चुके है। अक्तूबर में 166 मरीज आए, जबकि सितम्बर माह में डेंगू के 124 मरीज आए थे। जुलाई से दिसम्बर तक डेंगू के मरीज आते है। इसमें सितम्बर व अक्टूबर में मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है। नवम्बर में मरीज के आने की रफ्तार कम हो जाती है। एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कई विभागों के समन्वय से प्रशासन ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया। जिसमें 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया गया। लेकिन इसके बाद भी नवम्बर में मरीजों के आने की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। श्री राम अस्पताल की चिकित्सा डॉ अनुपम मिश्रा “इस समय डेंगू, टायफाइड व वायरल फीवर के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे है। कुछ मरीजों में डेंगू व टायफाइड दोनो मिल रहा है। जिसमें डेंगू व टायफाइड के मिले जुले लक्षण मिलते है। मरीज को इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
What's Your Reaction?