अयोध्या में कुएं में गिरे बुजुर्ग को सांप ने डसा:अस्पताल ले जाते समय मौत, अचानक पैर फिसलने से गिर गया था

अयोध्या के मिल्कीपुर में बुजुर्ग देवनाथ तिवारी की सर्प दंश से मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना उस वक्त हुई जब देवनाथ फिसल कर कुएं में गिर गए और कुएं में मौजूद सर्प ने उन्हें डस लिया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के गौरन पुरवा गांव निवासी देवनाथ तिवारी अपने घर के सामने स्थित कुएं के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल गया और कुएं में गिर गए। कुएं में मौजूद जहरीले सांप ने उनके हाथ को जकड़ लिया और कई जगह काट लिया। परिजनों के चीखने चिल्लाने के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने पहुंचकर घटना की जानकार फायर कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही फायर कर्मी और पीआरबी 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर कुएं में गिरे वृद्ध को बाहर निकल गया। किंतु जहरीले सांप ने वृद्ध के जकड़े हाथ को नहीं छोड़ा और वह भी बाहर आ गया। किसी तरह से विषैले सांप से वृद्ध का हाथ ग्रामीणों ने छुड़ाय। उधर आनन- फानन में एंबुलेंस बुलाकर बेहोश हुए वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय वन वीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को दी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी वाचर इन्द्रजीत सिंह ने अपने टीम के साथ रेस्क्यू कर विषैले सांप को पकड़वाया तब जाकर डरे सहमे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक देवनाथ तिवारी के चार बेटे थे बड़े बेटे की 2 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। तीन बेटे घर पर रहकर पिता के साथ खेती किसानी करने के साथ ही मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्चा चला रहे थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Nov 21, 2024 - 13:35
 0  57.5k
अयोध्या में कुएं में गिरे बुजुर्ग को सांप ने डसा:अस्पताल ले जाते समय मौत, अचानक पैर फिसलने से गिर गया था
अयोध्या के मिल्कीपुर में बुजुर्ग देवनाथ तिवारी की सर्प दंश से मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना उस वक्त हुई जब देवनाथ फिसल कर कुएं में गिर गए और कुएं में मौजूद सर्प ने उन्हें डस लिया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के गौरन पुरवा गांव निवासी देवनाथ तिवारी अपने घर के सामने स्थित कुएं के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल गया और कुएं में गिर गए। कुएं में मौजूद जहरीले सांप ने उनके हाथ को जकड़ लिया और कई जगह काट लिया। परिजनों के चीखने चिल्लाने के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने पहुंचकर घटना की जानकार फायर कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही फायर कर्मी और पीआरबी 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर कुएं में गिरे वृद्ध को बाहर निकल गया। किंतु जहरीले सांप ने वृद्ध के जकड़े हाथ को नहीं छोड़ा और वह भी बाहर आ गया। किसी तरह से विषैले सांप से वृद्ध का हाथ ग्रामीणों ने छुड़ाय। उधर आनन- फानन में एंबुलेंस बुलाकर बेहोश हुए वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय वन वीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को दी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी वाचर इन्द्रजीत सिंह ने अपने टीम के साथ रेस्क्यू कर विषैले सांप को पकड़वाया तब जाकर डरे सहमे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक देवनाथ तिवारी के चार बेटे थे बड़े बेटे की 2 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। तीन बेटे घर पर रहकर पिता के साथ खेती किसानी करने के साथ ही मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्चा चला रहे थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow