अयोध्या में भेड़ियों का दहशत:एक हफ्ते में आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला
बहराइच के बाद अयोध्या में अब भेड़ियों का दस्तक है। बीते एक हफ्ते में भेड़ियों ने आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बनाया है। सोहावल क्षेत्र में भेड़िए का पग चिन्ह में भी दिखाई दिया है। आतंक का पर्याय बन चुके भेड़िए को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग वीडियो को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है। मंगलवार से रौनाही के आसपास नदी के किनारे बसे चार गांवों के इर्द गिर्द भेड़िए की चहलकदमी बनी हुई है। अब तक भेड़िए का लगभग आधा दर्जन हमले हो चुके है। जिनमें दो बकरियों को खा चुका है। तो तीन को घायल कर भागने में सफल रहा। भेड़िया का यह सभी हमला दिन में बताया जा रहा है। जब ग्रामीण बकरी चराने के लिए बागों और खेतों की ओर ले जाते है। वन विभाग के रेंजर सोहावल रत्नेंद्र त्रिगुणानायक ने बताया कि भेड़िए को पकड़ने के लिए बागों में कांबिंग की जा रही है। टीमें चिन्हित स्थान पर पिंजरा लगाने के लिए पहुंच गया है। वन कर्मियों का दस्ता निगरानी में जुटा है।
What's Your Reaction?