अलीगढ़ में 52 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने डाले वोट:आयोग ने घर पर ही मतदान के लिए की है व्यवस्था, पोस्टल बैलेट से कराई गई है वोटिंग
खैर उप चुनाव के लिए अलीगढ़ में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के घर जाकर पोलिंग टीमें उनका मतदान करवा रही हैं। इन सभी का मतदान पोस्टल बैलेट के जरिए कराया जा रहा है। खैर विधानसभा सीट में चुनाव अधिकारियों ने पहले ही बुजुर्ग और दिव्यांगों का चिन्हांकन कर लिया था। जिसके बाद टीमें इनके घर पहुंची और मतदान कराया। खैर में कुल 53 बुजुर्ग और दिव्यांग चिन्हित किए गए थे, इसमें से 52 ने मतदान कर दिया है। बचे हुए मतदाताओं के भी मतदान की व्यवस्था की जा रही है। 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को मिली सुविधा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बुजुर्गों को घर पर ही मतदान की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 40 फीसदी से ज्यादा है और वह चलने फिरने में असमर्थ हैं। उन्हें भी घर से ही मतदान की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी, जिन्होंने घर-घर जाकर मतदान कराया। पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे, जिससे कि मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो और अराजक तत्व मतदान प्रकिया में व्यवधान न उत्पन्न सकें। मतदान के बाद कर्मचारी पूरी सुरक्षा के साथ पोस्टल बैलेट को स्ट्रांग रूम में जमा करा रहे हैं। कर्मचारी भी पोस्टल बैलेट से करेंगे वोटिंग एडीएम न्यायिक ने बताया कि खैर में 52 मतदाताओं ने मतदान किया है। इसमें दिव्यांग और बुजुर्गों का मतदान पहले चरण में कराया गया है। खैर में 22 दिव्यांग चिन्हित किए गए थे और सभी ने मतदान किया। वहीं 31 के सापेक्ष 30 बुजुर्ग मतदान कर चुके हैं। वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारी जो खैर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं और मतदान कार्य में उनकी ड्यूटी है। उनका मतदान भी पोस्टल बैलेट के जरिए कराया जाएगा। इसके लिए नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में मतदान की व्यवस्था की गई है। नौरंगीलाल जीआईसी में बने फैसिलिटेशन सेंटर में कर्मचारी 13, 14 और 16 नवंबर को मतदान कर सकेंगे।
What's Your Reaction?