अलीगढ़ में 8 वर्षीय बच्ची की हार्ट अटैक से मौत:घर में खेलते हुए सीने में हुआ था दर्द, फिर हुई थी बेहोश ; दो दिन में बच्चों में अटैक की दूसरी घटना

अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के लोधी नगर इलाके में शनिवार देर रात एक 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक के मौत हो गई। वह अपने घर में खेल रही थी और अचानक उसके सीने में दर्द उठा। दर्द के कारण बच्ची कराहने लगी और देखते ही देखते बेहोश हो गई। बच्ची के बेहोश होने पर परिवार के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही बच्ची की मौत की सूचना उसके घर पर पहुंची, उसके परिेजनों और परिवार के लोगों का बुरा हाल हो गया। मासूम बच्ची की अचानक मौत के हर कोई सदमें में आ गया था। परिजनों के साथ खेलते हुए हुई मौत लोधीनगर निवासी जीतू कुमार की 8 वर्षीय पुत्री दीक्षा कक्षा 3 की छात्रा थी। वह अपने घर में सभी की लाडली थी। परिवार के लोगों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त थी। शनिवार की देर रात लगभग 9 बजे के आसपास वह अपने घर में खेलकूद रही थी। इसी दौरान अचानक उसे सीने में दर्द उठा और वह चीखने लगी। परिवार के लोगों को लगा कि खेलने के दौरान उसके चोट लग गई है, लेकिन बच्ची ने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। जिसके बाद बच्ची बेहोश हो गई थी। जब परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीने में दर्द को अटैक मान रहे डॉक्टर डॉक्टरों का मानना है कि अगर बच्ची के सीने में दर्द उठा था तो उसे हार्ट अटैक आया था। जिसे बच्ची सह नहीं पाई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रिय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। शुक्रवार को हुई थी छात्र की मौत छर्रा थाना क्षेत्र में ही एक दिन पहले शुक्रवार को एक बच्चे की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। कस्बे के गांव सिरौली निवासी शिव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र मोहन चौधरी 29 नवंबर की सुबह 6 बजे दौड़ने के लिए निकला था। उनके स्कूल में प्रतियोगिता थी, वह इसी की तैयारी कर रहा था। अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ वह खेत में दौड़ लगा रहा था। दो चक्कर लगाने के बाद वह अचानक से गिर गया और बेहोश हो गया। बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी थी, जिसके बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। दो दिन के अंदर बच्चों में हार्ट अटैक से मौत की यह दूसरी घटना है।

Dec 1, 2024 - 01:10
 0  9.2k
अलीगढ़ में 8 वर्षीय बच्ची की हार्ट अटैक से मौत:घर में खेलते हुए सीने में हुआ था दर्द, फिर हुई थी बेहोश ; दो दिन में बच्चों में अटैक की दूसरी घटना
अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के लोधी नगर इलाके में शनिवार देर रात एक 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक के मौत हो गई। वह अपने घर में खेल रही थी और अचानक उसके सीने में दर्द उठा। दर्द के कारण बच्ची कराहने लगी और देखते ही देखते बेहोश हो गई। बच्ची के बेहोश होने पर परिवार के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही बच्ची की मौत की सूचना उसके घर पर पहुंची, उसके परिेजनों और परिवार के लोगों का बुरा हाल हो गया। मासूम बच्ची की अचानक मौत के हर कोई सदमें में आ गया था। परिजनों के साथ खेलते हुए हुई मौत लोधीनगर निवासी जीतू कुमार की 8 वर्षीय पुत्री दीक्षा कक्षा 3 की छात्रा थी। वह अपने घर में सभी की लाडली थी। परिवार के लोगों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त थी। शनिवार की देर रात लगभग 9 बजे के आसपास वह अपने घर में खेलकूद रही थी। इसी दौरान अचानक उसे सीने में दर्द उठा और वह चीखने लगी। परिवार के लोगों को लगा कि खेलने के दौरान उसके चोट लग गई है, लेकिन बच्ची ने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। जिसके बाद बच्ची बेहोश हो गई थी। जब परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीने में दर्द को अटैक मान रहे डॉक्टर डॉक्टरों का मानना है कि अगर बच्ची के सीने में दर्द उठा था तो उसे हार्ट अटैक आया था। जिसे बच्ची सह नहीं पाई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रिय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। शुक्रवार को हुई थी छात्र की मौत छर्रा थाना क्षेत्र में ही एक दिन पहले शुक्रवार को एक बच्चे की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। कस्बे के गांव सिरौली निवासी शिव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र मोहन चौधरी 29 नवंबर की सुबह 6 बजे दौड़ने के लिए निकला था। उनके स्कूल में प्रतियोगिता थी, वह इसी की तैयारी कर रहा था। अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ वह खेत में दौड़ लगा रहा था। दो चक्कर लगाने के बाद वह अचानक से गिर गया और बेहोश हो गया। बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी थी, जिसके बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। दो दिन के अंदर बच्चों में हार्ट अटैक से मौत की यह दूसरी घटना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow