अलीगढ़ में आज रहेगा रूट डायवर्जन:सीएम योगी की शनिवार को खैर में करेंगे जनसभा, सुबह 11 बजे से लागू हो जाएगी व्यवस्था

अलीगढ़ की खैर विधानसभा के कस्बा जट्‌टारी में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी। वह कानपुर में रोड शो करने के बाद अलीगढ़ पहुंचेंगे। यहां पर वह जट्‌टारी कस्बे के त्रिभुवन किशोर पालीवाल के फार्म में जनसभा करेंगे। सीएम योगी की जनसभा को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था सुबह 11 बजे से लागू हो जाएगी और कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगी। इस दौरान कोई भी बड़ा और भारी वाहन नहीं गुजर सकेगा। सिर्फ जनसभा में जाने वाले वाले और एंबुलेंस व इमरजेंसी वाहनों को ही छूट रहेगी। इस तरह से रहेगा डायवर्जन -टप्पल चेंजर, यमुना एक्सप्रेस-वे से खैर की तरफ आने वाले सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।यह वाहन एक्सप्रेस-वे होकर अपने अपने गन्तव्य को जाएंगे। -टप्पल की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन जट्टारी पिसावा मोड़ से जट्टारी की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे।यह सभी वाहन जट्टारी पिसावा मोड़ से पिसावा रोड पर डायवर्ट किए जाएंगे। -गौमत चौराहा से जट्टारी की तरफ आने वाले वाले सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।यह वाहन गौमत चौराहा से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे। -सोमना मोड़ गभाना (एनएच-34) से खैर की ओर आने वाले भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।यह वाहन सोमना मोड़ गभाना से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे। -दौरऊ मोड़ गभाना से (एनएच-34) से चंडौस होकर गौमत की ओर आने वाले भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। यह वाहन दौरऊ मोड़ गभाना से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे। -खेरश्वर मंदिर चौराहा से खैर, जट्टारी की तरफ जाने वाले सभी भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन खेरश्वर चौराहे से ही डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जाएंगे। -सोमना तिराहा कस्बा खैर से जटटारी की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन सोमना तिराहा कस्बा खैर से ही डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जाएंगे।

Nov 16, 2024 - 02:10
 0  293.6k
अलीगढ़ में आज रहेगा रूट डायवर्जन:सीएम योगी की शनिवार को खैर में करेंगे जनसभा, सुबह 11 बजे से लागू हो जाएगी व्यवस्था
अलीगढ़ की खैर विधानसभा के कस्बा जट्‌टारी में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी। वह कानपुर में रोड शो करने के बाद अलीगढ़ पहुंचेंगे। यहां पर वह जट्‌टारी कस्बे के त्रिभुवन किशोर पालीवाल के फार्म में जनसभा करेंगे। सीएम योगी की जनसभा को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था सुबह 11 बजे से लागू हो जाएगी और कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगी। इस दौरान कोई भी बड़ा और भारी वाहन नहीं गुजर सकेगा। सिर्फ जनसभा में जाने वाले वाले और एंबुलेंस व इमरजेंसी वाहनों को ही छूट रहेगी। इस तरह से रहेगा डायवर्जन -टप्पल चेंजर, यमुना एक्सप्रेस-वे से खैर की तरफ आने वाले सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।यह वाहन एक्सप्रेस-वे होकर अपने अपने गन्तव्य को जाएंगे। -टप्पल की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन जट्टारी पिसावा मोड़ से जट्टारी की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे।यह सभी वाहन जट्टारी पिसावा मोड़ से पिसावा रोड पर डायवर्ट किए जाएंगे। -गौमत चौराहा से जट्टारी की तरफ आने वाले वाले सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।यह वाहन गौमत चौराहा से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे। -सोमना मोड़ गभाना (एनएच-34) से खैर की ओर आने वाले भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।यह वाहन सोमना मोड़ गभाना से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे। -दौरऊ मोड़ गभाना से (एनएच-34) से चंडौस होकर गौमत की ओर आने वाले भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। यह वाहन दौरऊ मोड़ गभाना से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे। -खेरश्वर मंदिर चौराहा से खैर, जट्टारी की तरफ जाने वाले सभी भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन खेरश्वर चौराहे से ही डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जाएंगे। -सोमना तिराहा कस्बा खैर से जटटारी की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन सोमना तिराहा कस्बा खैर से ही डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow