अलीगढ़ में लगेगा पासपोर्ट मेला:गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस लगाएगा मेला, मुख्य डाकघर में दो दिन तक चलेगा मेला

अलीगढ़ में 26 और 27 नवंबर को पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के लोग शामिल होकर अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस मेले में पासपोर्ट विभाग के विभिन्न अधिकारी शामिल होंगे और लोगों को पासपोर्ट सेवाएं देंगे। अधिकारियों ने बताया कि जिले में लंबे समय से अलीगढ़ में लोगों को पासपोर्ट के लिए परेशान होना पड़ रहा था। जिसके बाद पासपोर्ट विभाग ने जिले में मेला लगाने का निर्णय लिया है। दो दिन तक जिले में मेला चलेगा, जिसमें आमजन शामिल होकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिसके बाद उन्हें विभिन्न विदेश यात्राओं के लिए पासपोर्ट प्रदान किया जाएगा। गाजियाबाद कार्यालय की ओर से लगेगा मेला अलीगढ़ में सिविल लाइंस स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी शामिल होंगे और पासपोर्ट की लंबित चल रही फाइलों का निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न जानकारियां भी दी जाएंगी। मुख्य डाकघर में दो दिनों तक दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आमजन पहुंचकर अपनी पासपोर्ट संबंधी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने साथ समस्त दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ ले जानी अनिवार्य है। समस्याओं के निस्तारण के बाद लोगों को उनके पासपोर्ट जारी कर दिए जाएंगे।

Nov 24, 2024 - 21:50
 0  3.9k
अलीगढ़ में लगेगा पासपोर्ट मेला:गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस लगाएगा मेला, मुख्य डाकघर में दो दिन तक चलेगा मेला
अलीगढ़ में 26 और 27 नवंबर को पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के लोग शामिल होकर अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस मेले में पासपोर्ट विभाग के विभिन्न अधिकारी शामिल होंगे और लोगों को पासपोर्ट सेवाएं देंगे। अधिकारियों ने बताया कि जिले में लंबे समय से अलीगढ़ में लोगों को पासपोर्ट के लिए परेशान होना पड़ रहा था। जिसके बाद पासपोर्ट विभाग ने जिले में मेला लगाने का निर्णय लिया है। दो दिन तक जिले में मेला चलेगा, जिसमें आमजन शामिल होकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिसके बाद उन्हें विभिन्न विदेश यात्राओं के लिए पासपोर्ट प्रदान किया जाएगा। गाजियाबाद कार्यालय की ओर से लगेगा मेला अलीगढ़ में सिविल लाइंस स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी शामिल होंगे और पासपोर्ट की लंबित चल रही फाइलों का निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न जानकारियां भी दी जाएंगी। मुख्य डाकघर में दो दिनों तक दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आमजन पहुंचकर अपनी पासपोर्ट संबंधी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने साथ समस्त दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ ले जानी अनिवार्य है। समस्याओं के निस्तारण के बाद लोगों को उनके पासपोर्ट जारी कर दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow