आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अव्वल:शासन ने जारी की अक्तूबर माह की रैंकिंग, पुलिस कमिश्नरेट को मिला रैंक वन
शासन से जारी आईजीआरएस की अक्टूबर माह की रैंकिंग में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सितम्बर माह 52 वीं रैंक पाने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने लम्बी उछाल मारकर पहली रैंक प्राप्त कर ली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिस तरह से कार्य किया गया है। उसी तरह से इसे जारी रखा जाएगा। रैंक वन आगे भी कायम रहे इसे लेकर पूरा प्रयास किया जाएगा। इससे पूर्व सितम्बर माह में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 52वें स्थान पर था। उससे पहले अगस्त में 69वें स्थान पर रहा। जुलाई में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 35वां स्थान पाया था। पूरे अंक प्राप्त किए आईजीआरएस रैंकिंग के लिए सरकार द्वारा 125 नम्बरों में मार्किंग की जाती है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 125 में से पूरे 125 अंक प्राप्त किए। जिससे वह 100 प्रतिशत पर पहुंची और रैंक वन प्राप्त की। छह माह में 5 हाजर शिकायतें एक भी डिफाल्टर नहीं कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में बीते छह माह में 5672 शिकायतें अलग अलग प्रकरणों में प्राप्त हुई थी। जिसमें एक भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में नहीं गई। इसी तरह मुख्यमंत्री को संबोधित छह शिकायतें आईजीआरएस के जरिए प्राप्त हुई। सभी छह शिकायतों को समय सीमा के अंदर पुलिस द्वारा निस्तारित किया गया।
What's Your Reaction?