आग से बचाव के लिए आम लोगों की ट्रेनिंग जरूरी:NICU में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर लगे रोक; पीडियाट्रिक एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव

यूपी के झांसी मेडिकल का पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट राज्य के टॉप पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में से एक है। कई दिग्गज बाल रोग विशेषज्ञ झांसी के इस मेडिकल कॉलेज में तैनात रह चुके हैं। इनमें विश्वस्तरीय बाल रोग डॉ. रमेश कुमार पंडिता भी शामिल हैं। डॉ. रमेश कुमार की ही निगरानी में महारानी लक्ष्मीबाई बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में करीब 35 साल पहले पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की शुरुआत हुई थी। इसके अलावा डॉ. शीला लौंगिया, डॉ.अनिल कौशिक, डॉ.आरएस शेट्टी जैसे दिग्गज पीडियाट्रिक डॉक्टर भी यहां सेवाएं दे चुके हैं। मौजूदा समय के प्रमुख डॉ. ओम शंकर चौरसिया खुद नेशनल पीडियाट्रिक बॉडी के मेंबर हैं। 3 दशक से ज्यादा समय बीत गया, ये डिपार्टमेंट नौनिहालों का क्वालिटी ट्रीटमेंट कर रहा। बुंदेलखंड के इस इलाके में जन्म लेने वाले 10% तक नवजात बच्चों को सांस लेने की समस्या होती है। बावजूद इसके हाल के वर्षों की कोशिश रंग लाई है और शिशु मृत्युदर में कमी देखी जा रही है। ये कहना है, प्रदेश के टॉप बाल रोग विशेषज्ञ और यूपी पीडियाट्रिक एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. संजय निरंजन का। उन्होंने झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में आग की तबाही से बर्बाद हुए परिजनों को संवेदना देते हुए NICU की अहमियत के बारे में भी बताया। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 46वें एपिसोड में यूपी पीडियाट्रिक एसोसिएशन के प्रमुख और प्रदेश के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय निरंजन से खास बातचीत... डॉ. संजय निरंजन कहते हैं कि झांसी की घटना बेहद झकझोर वाली है। इससे पहले भी कई बार अस्पतालों के ICU और OT में आग का तांडव देखने को मिला है। पर अब जरूरत है कि नई टेक्नोलॉजी के जरिए ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जाए। इसके लिए सभी एक्सपर्ट्स और रिसर्च साइंटिस्ट को आगे आकर पहल करनी पड़ेगी। हाईएंड टेक्नोलॉजी के जरिए कुछ ऐसा किए जा सकता है कि यदि आग लगे तो सिर्फ हूटर तक या अलर्ट जारी करने तक के दायरे में न आकर पाउडर फॉर्म या फिर किसी अन्य फॉर्म में फायर एक्सटिंग्विशर का काम करना चाहिए। इन उपायों से आग की घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है..

Nov 18, 2024 - 06:40
 0  214.9k
आग से बचाव के लिए आम लोगों की ट्रेनिंग जरूरी:NICU में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर लगे रोक; पीडियाट्रिक एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव
यूपी के झांसी मेडिकल का पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट राज्य के टॉप पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में से एक है। कई दिग्गज बाल रोग विशेषज्ञ झांसी के इस मेडिकल कॉलेज में तैनात रह चुके हैं। इनमें विश्वस्तरीय बाल रोग डॉ. रमेश कुमार पंडिता भी शामिल हैं। डॉ. रमेश कुमार की ही निगरानी में महारानी लक्ष्मीबाई बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में करीब 35 साल पहले पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की शुरुआत हुई थी। इसके अलावा डॉ. शीला लौंगिया, डॉ.अनिल कौशिक, डॉ.आरएस शेट्टी जैसे दिग्गज पीडियाट्रिक डॉक्टर भी यहां सेवाएं दे चुके हैं। मौजूदा समय के प्रमुख डॉ. ओम शंकर चौरसिया खुद नेशनल पीडियाट्रिक बॉडी के मेंबर हैं। 3 दशक से ज्यादा समय बीत गया, ये डिपार्टमेंट नौनिहालों का क्वालिटी ट्रीटमेंट कर रहा। बुंदेलखंड के इस इलाके में जन्म लेने वाले 10% तक नवजात बच्चों को सांस लेने की समस्या होती है। बावजूद इसके हाल के वर्षों की कोशिश रंग लाई है और शिशु मृत्युदर में कमी देखी जा रही है। ये कहना है, प्रदेश के टॉप बाल रोग विशेषज्ञ और यूपी पीडियाट्रिक एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. संजय निरंजन का। उन्होंने झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में आग की तबाही से बर्बाद हुए परिजनों को संवेदना देते हुए NICU की अहमियत के बारे में भी बताया। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 46वें एपिसोड में यूपी पीडियाट्रिक एसोसिएशन के प्रमुख और प्रदेश के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय निरंजन से खास बातचीत... डॉ. संजय निरंजन कहते हैं कि झांसी की घटना बेहद झकझोर वाली है। इससे पहले भी कई बार अस्पतालों के ICU और OT में आग का तांडव देखने को मिला है। पर अब जरूरत है कि नई टेक्नोलॉजी के जरिए ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जाए। इसके लिए सभी एक्सपर्ट्स और रिसर्च साइंटिस्ट को आगे आकर पहल करनी पड़ेगी। हाईएंड टेक्नोलॉजी के जरिए कुछ ऐसा किए जा सकता है कि यदि आग लगे तो सिर्फ हूटर तक या अलर्ट जारी करने तक के दायरे में न आकर पाउडर फॉर्म या फिर किसी अन्य फॉर्म में फायर एक्सटिंग्विशर का काम करना चाहिए। इन उपायों से आग की घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है..

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow