आगरा में 900 युवाओं के रोजगार की खुलेगी राह:तकनीक व गैर तकनीकी पदों के लिए रोजगार मेला 28 नवंबर को लगेगा, परिवहन निगम भी लगाएगा रोजगार मेला
आगरा में 900 युवाओं के रोजगार की राह खुलेगी। 28 नवंबर को तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए भर्ती होगी। ये भर्ती इंटरव्यू और परीक्षा के माध्यम से होगी। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चंद्रचूड़ दुबे ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और एसएस एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, मलपुरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला लगाया जा रहा है। 28 नवंबर को एसएस एजूकेशनल इंस्टीट्यूट परिसर में ही लगेगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में एक दर्जन से अधिक कंपनियां युवाओं के चयन के लिए आएंगी। जोकि 900 से अधिक तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए भर्ती करेंगी। रोजगार मेले में भाग लेने वाले नियोजकों का विवरण तथा रिक्तियों एवं योग्यता से संबंधित जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर साइनअप करके साइन-इन करेंगे तथा इसके बाद अपनी प्रोफाइल पूर्ण करेंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। यह रोजगार मेला पूरी तरह से निःशुल्क है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा। परिवहन निगम भी लगाएगा रोजगार मेला परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती होनी है। ये भर्ती भी 28 नवंबर को होंगी। आईएसबीटी बस स्टेशन पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में प्रार्थना जमा किया जा सकता है।
What's Your Reaction?