आगरा में अजब चोर की गजब कारस्तानी:चोरी करने को बना डिलीवरी बॉय, खुद ऑर्डर करता, सामान चुराने के बाद ऑर्डर कैंसिल कर देता
आगरा में एक अजब चोर की गजब कारस्तानी सामने आई है। चोर ने पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्रोडक्ट की डिलीवरी करने वाली कंपनी ज्वाइन की। वहां एक माह की ट्रेनिंग ली। इसके बाद चार दिन में कंपनी को 5.40 लाख रुपए का फटका लगा दिया। उसने बडे़ ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब कंपनी को इस खेल का पता चला तब तक वो भाग चुका था। अब कंपनी की ओर से थाना न्यू आगरा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी रोड पर इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्रा लि कंपनी का कार्यालय है। कंपनी के प्रतिनिधि आर के शर्मा ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को कावेरी कुंज कमलानगर के रहने वाले शिवम को डिलीवरी बाय के पद पर रखा गया था। इसके लिए उसे ट्रेनिंग भी दी गई। कंपनी की ओर से 29 सितंबर को शिवम को महंगे गैजेट्स की डिलीवरी का काम दिया गया। 29 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच में शिवम को 22 महंगे इलेट्रोनिक्स आइटम डिलीवरी के लिए दिए गए। मगर, शिवम ने एक भी आइटम डिलीवर नहीं किया। उसने सारे आइटम कंपनी में ये कहकर जमा करा दिए कि डिलीवरी से पहले ऑर्डर कैंसिल हो गया। ऐसा खुला खेल कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि शिवम द्वारा जमा कराए गए आइटम की उसके टीम लीडर ने जांच की तो पता चला कि सारे आइटम नकली हैं। उन्हें बदल दिया गया है । कंपनी ने जब इस मामले की जांच कराई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। नई सिम खरीदी, खुद ऑर्डर बुक किए और फिर कैंसिल भी कंपनी ने जब इस मामले की जांच कराई तो पता चला कि शिवम ने नई सिम लेकर सारे महंगे आइटम ख्रुद ऑर्डर किए थे। उसने वहां का एड्रेस डाला, जो उसके एरिया में आता है। ऐसे में डिलीवरी के लिए वो आइटम उसे मिले। इसके बाद उसने महंगे आइटम निकालकर उसकी जगह डुप्लीकेट आइटम पैक कर दिए। इसके बाद उसने अपने नंबर से ऑर्डर कैंसिल कर दिया। बाद में उन डुप्लीकेट आइटम को कंपनी में जमा कर दिया। उसने 5 दिन में 5.40 लाख रुपए के आइटम ऑर्डर करके चुरा लिए। इसके बाद कंपनी आना छोड़ दिया। इस पूरे मामले में थाना न्यू आगरा में शिकायत की गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?