संतकबीर नगर के पंचायतों में अवैध भुगतान का फीडिंग निरस्त:फर्जीवाड़ा करने वाले सचिवों पर नहीं हो रही कार्रवाई, डैशबोर्ड पर रैंकिंग सुधारने में जुटे

संतकबीरनगर में राज्य वित्त और 15वें वित्त के सरकारी धनों का दुरुपयोग रोकने के लिए हर स्तर पर निगरानी की व्यवस्था है, लेकिन अगर विकास खंड के पहरेदार ही धांधली में शामिल हो जाएं तो कौन रोक सकता है। शासन-प्रशासन चाहे लाख दावा कर ले, लेकिन विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा का सिलसिला नहीं थम सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड मेंहदावल है। मेंहदावल एडीओ पंचायत के संरक्षण में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। शिकायतों के बावजूद सचिवों पर कार्रवाई नहीं हो रही। जिसका परिणाम है कि इन दिनों मेंहदावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददरा, जब्बार, बनकसिया, तुनिहवा, श्रीनगर में बड़े पैमाने पर राज्य वित्त व 15वें वित्त धनों में जमकर धांधली की जा रही है। सीएम डैश बोर्ड पोर्टल बना मजाक मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण सीएम डैशबोर्ड पोर्टल का मेंहदावल के ग्राम पंचायत सचिव मजाक बना दिए है। बेहतर कार्य के आधार पर जहां शासन व जिला प्रशासन रैंकिंग देता है, वहीं ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर खर्च दिखाने के नाम पर करोड़ों रुपए का फर्जी भुगतान कर रहे है। चूंकि, सीएम डैश बोर्ड हर महीने विकास कार्यों पर किए गए खर्च के आधार पर ही 15वें और पंचम वित्त की रैकिंग जारी करता है। ऐसे में इस घोटाले की पोल खुलने के बाद दोषियों में हड़कंप मचा हुआ है। फर्जी कार्य को छुपाने के लिए साइड से फीडिंग डिलीट कराकर बचने की कोशिश कर रहे है। 50 लाख से अधिक फीडिंग डिलीट सूत्रों के मुताबिक सचिव अब तक 50 लाख से अधिक अवैध फीडिंग साइड से डिलीट कर चुके है। जो पूरा मामला स्पष्ट होने के बावजूद सचिवों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। मेंहदावल विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददरा, जब्बार, बनकसिया, तुनिहवा, श्रीनगर में पंचायती राज विभाग में अधिक खर्च दिखाने के लिए हर महीने खेल किया जा रहा है। मेंहदावल एडीओ पंचायत राजेश कुमार पाण्डेय के संरक्षण में ग्राम पंचायत सचिव सरमद खान, गिरिजेश यादव, अवनीश गौड़ व संजय कुमार ग्राम पंचायतों में सीएम डैश बोर्ड पर अच्छी रैंकिंग के लिए फर्जी बिल अपलोड कर रहे हैं। शिकायत पर वह बुरी तरह से फंस गए हैं। डीपीआरओ के आदेश को धत बता रहे एडीओ पंचायत डीपीआरओ के आदेश के बावजूद मेंहदावल एडीओ पंचायत अब तक कोई न जांच किए और न ही सचिवों को नोटिस जारी कर पाए। जिससे हौसला बुलंद सचिव विकास कार्यों में मनमानी चरम पर है। आए दिन तथाकथित मास्टर फर्मों पर अवैध तरीके से भुगतान कर रहे है। इस मामले में जब सीडीओ जयकेश त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। इस मामले को लेकर बीडीओ से जानकारी ले रहा हूं। अगर विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा हुआ होगा तो कार्रवाई होगी।

Nov 27, 2024 - 08:05
 0  3.2k
संतकबीर नगर के पंचायतों में अवैध भुगतान का फीडिंग निरस्त:फर्जीवाड़ा करने वाले सचिवों पर नहीं हो रही कार्रवाई, डैशबोर्ड पर रैंकिंग सुधारने में जुटे
संतकबीरनगर में राज्य वित्त और 15वें वित्त के सरकारी धनों का दुरुपयोग रोकने के लिए हर स्तर पर निगरानी की व्यवस्था है, लेकिन अगर विकास खंड के पहरेदार ही धांधली में शामिल हो जाएं तो कौन रोक सकता है। शासन-प्रशासन चाहे लाख दावा कर ले, लेकिन विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा का सिलसिला नहीं थम सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड मेंहदावल है। मेंहदावल एडीओ पंचायत के संरक्षण में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। शिकायतों के बावजूद सचिवों पर कार्रवाई नहीं हो रही। जिसका परिणाम है कि इन दिनों मेंहदावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददरा, जब्बार, बनकसिया, तुनिहवा, श्रीनगर में बड़े पैमाने पर राज्य वित्त व 15वें वित्त धनों में जमकर धांधली की जा रही है। सीएम डैश बोर्ड पोर्टल बना मजाक मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण सीएम डैशबोर्ड पोर्टल का मेंहदावल के ग्राम पंचायत सचिव मजाक बना दिए है। बेहतर कार्य के आधार पर जहां शासन व जिला प्रशासन रैंकिंग देता है, वहीं ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर खर्च दिखाने के नाम पर करोड़ों रुपए का फर्जी भुगतान कर रहे है। चूंकि, सीएम डैश बोर्ड हर महीने विकास कार्यों पर किए गए खर्च के आधार पर ही 15वें और पंचम वित्त की रैकिंग जारी करता है। ऐसे में इस घोटाले की पोल खुलने के बाद दोषियों में हड़कंप मचा हुआ है। फर्जी कार्य को छुपाने के लिए साइड से फीडिंग डिलीट कराकर बचने की कोशिश कर रहे है। 50 लाख से अधिक फीडिंग डिलीट सूत्रों के मुताबिक सचिव अब तक 50 लाख से अधिक अवैध फीडिंग साइड से डिलीट कर चुके है। जो पूरा मामला स्पष्ट होने के बावजूद सचिवों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। मेंहदावल विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददरा, जब्बार, बनकसिया, तुनिहवा, श्रीनगर में पंचायती राज विभाग में अधिक खर्च दिखाने के लिए हर महीने खेल किया जा रहा है। मेंहदावल एडीओ पंचायत राजेश कुमार पाण्डेय के संरक्षण में ग्राम पंचायत सचिव सरमद खान, गिरिजेश यादव, अवनीश गौड़ व संजय कुमार ग्राम पंचायतों में सीएम डैश बोर्ड पर अच्छी रैंकिंग के लिए फर्जी बिल अपलोड कर रहे हैं। शिकायत पर वह बुरी तरह से फंस गए हैं। डीपीआरओ के आदेश को धत बता रहे एडीओ पंचायत डीपीआरओ के आदेश के बावजूद मेंहदावल एडीओ पंचायत अब तक कोई न जांच किए और न ही सचिवों को नोटिस जारी कर पाए। जिससे हौसला बुलंद सचिव विकास कार्यों में मनमानी चरम पर है। आए दिन तथाकथित मास्टर फर्मों पर अवैध तरीके से भुगतान कर रहे है। इस मामले में जब सीडीओ जयकेश त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। इस मामले को लेकर बीडीओ से जानकारी ले रहा हूं। अगर विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा हुआ होगा तो कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow