आगरा में तालाब में कूदा मजदूर, मौत:शराब पीने की वजह से मालिक ने लगाई थी डांट, गोताखोरों ने निकाला शव
आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र के एक गांव में खेतों पर मजदूरी करने वाला युवक देर रात गांव में बने तालाब में कूद गया। सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची ने फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की टीम को बुलाया। इसके बाद तकरीबन 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों ने मजदूर के शव को तालाब से बरामद किया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के नगला शादी गांव का है, जहां 23 वर्षीय युवक रविंद्र पुत्र छत्रपाल निवासी बड़ोवरा कलां पास के ही गांव नगला शादी के रहने वाले राजपाल के यहां काफी दिनों से खेती का काम करता था। जानकारी के मुताबिक विगत रात को मजदूर युवक रविंद्र ने ज्यादा शराब का सेवन कर लिया, इसके चलते मालिक राजपाल ने उसे डांट फटकार लगा दी। ग्रामीणों के मुताबिक रात में वह गांव में बने तालाब के किनारे जाकर सो गया। देर रात में उसने तालाब में छलांग लगा दी। ग्रामीणों को सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई, काफी संख्या में ग्रामीण तालाब के आसपास इकट्ठा हो गए। मौके पर दूसरे गांव से युवक के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाया। और तालाब में डूबे मजदूर की तलाश तेज की गई। तकरीबन 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तालाब से युवक के शव को बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर शमशाबाद हंसराज भदोरिया ने बताया कि तालाब में डूबने से युवक की मौत हुई है, गोताखोरों की टीम की मदद से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?