आगरा में फर्जी एप से गर्लफेंड्र को कराई शॉपिंग:एप से दिखा दिया 25 हजार का पेमेंट, पुलिस ने भेजा जेल
आगरा में एक शातिर ने अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराई। शॉपिंग के बिल का भुगतान फर्जी एप से दिखा दिया। दुकानदार के खाते में रकम नहीं आई तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। थाना कमला नगर अंतर्गत तेजनगर निवासी सिमरन की रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को उनकी दुकान पर एक युवक और युवती आए। उन्होंने कई कपडे़ खरीदे। इसके बाद आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीदी। पूरे सामान का बिल 25 हजार रुपए हुआ। युवक ने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही। दुकानदार ने क्यूआर कोड दे दिया। थोड़ी देर बात युवक ने 25 हजार रुपए का पेमेंट होने का मैसेज दुकानदार को दिखाया। मैसेज देखकर उसे लगा कि खाते में रुपए आ गए होंगे। इसके बाद युवक और युवती वहां से निकल गए। खाते में नहीं आई रकम दुकानदार सिमरन ने काफी देर तक एकाउंट में रुपए आने का मैसेज नहीं आने पर बैलेंस चेक किया तो पता चला कि रुपए आए ही नहीं है। इसके बाद उसने थाने में शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए। इसमें स्कूटर का नंबर आ गया। इसकी मदद से आरोपी युवक तक पहुंचे। आरोपी युवक शिवम गहलोत उर्फ गोलू अर्जुन नगर निवासी है। उसने बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड को दीवाली की शॉपिंग करानी थी। वो फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वहां से उसे एक एप के बारे में पता चला। जिसमें किसी का नाम और अमाउंट डालने पर पेमेंट होने वाला स्क्रीन शॉट आ जाता है। उसने उस एप की मदद से भुगतान का मैसेज दिखाया था।
What's Your Reaction?