आजमगढ़ डीएम ने रोजगार बंधुओं के साथ की बैठक:अधिकारियों को दिए गए व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के निर्देश
आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उद्योग विभाग के उपायुक्त को निर्देश दिया गया कि जितने भी समझौता पर हस्ताक्षर किए गए हैं और जितने भी एम ओ यू पर काम चल रहा है सभी की तैयारी अधिकारी कर लें। इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विभाग से संबंधित जितने भी एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। यदि उनमें किसी तरह की समस्या आती है तो संबंधित विभाग से कोऑर्डिनेशन कर उन समस्याओं का समाधान किया जाए। विश्वकर्मा योजना के पात्र व्यक्तियों का हो पंजीकरण आजमगढ़ जिले के डीएम नवनीत सिंह चाहल ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत कारपेंटर नाव बनाने वाले अस्त्र बनाने वाले लोहार ताला बनाने वाले टूल किट निर्माता सुंदर कुमार मूर्तिकार मोती राज मिस्त्री झाड़ू बनाने वाले पारंपरिक गुजिया और खिलौने बनाने वाले धोबी दरजी मछली का दाल बनाने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत पोर्टल पर 72 150 का पंजीकरण किया गया है। डीएम का कहना है कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सत्यापन हेतु ब्लॉक स्तर पर लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। इस बैठक में उपायुक्त उद्योग एस एन रावत डीएफओ जीडी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?