आजमगढ़ में रोजगार मेले में 598 अभ्यर्थियों का चयन:1170 अभ्यर्थियों ने की थी सहभागिता 37 रोजगार में 2844 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार
आजमगढ़ जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में आज वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में डिक्सन टेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड,, आशा इण्टरप्राईजेज, गुडविल इण्डिया मैनेजमेण्ट ग्रुप आफ कम्पनीज प्राइवेट लिमिटेड, जीनीयस इलेक्ट्रिकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स, श्री गणेश कन्शलटेन्ट एण्ड मैनपावर सर्विसेज, एसआइएस सिक्योरिटीज द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिले में आयोजित इस रोजगार मेले में कुल 1170 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कम्पनियों द्वारा 598 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में हाई स्कूल पास अभ्यर्थियों को 11500 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। जबकि इंटर और आईटीआई वालों को 13500 और डिप्लोमाधारक को 16500 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ओवर टाइम, खाने की सुविधा, वर्दी और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस मेले में सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राममूर्ति, अवधेश कुमार, अनुदेशक प्लेसमेन्ट प्रभारी फतेह बहादुर वर्मा सहित बड़ी संख्या में रोजगार और सेवायोजन से जुड़े लोग उपस्थित रहे। 11 महीने में 36 रोजगार मेले का किया गया आयोजन इस बारे में सेवायोजन कार्यालय के अनुदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि 11 महीने के भीतर में 37 रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। विभाग का लक्ष्य 43 रोजगार मेले का आयोजन करना है। अभी तक के रोजगार मेले में 2844 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जा चुका है। अवधेश कुमार ने बताया कि जिले में रोजगार में लगाने का मुख्य मकसद जिले के बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देना है जिससे उन्हें रोजगार के लिए कहीं भटकना न पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए लगातार रोजगार में लिखा आयोजन किया जा रहा है।
What's Your Reaction?