आजमगढ़ में लगी साइबर क्राइम की पाठशाला:पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी ने किया बच्चों से संवाद पूछे सवाल

आजमगढ़ जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के उपलक्ष में बाल संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिले के पुलिस लाइन में आयोजित इस बाल संवाद कार्यक्रम में आजमगढ़ जिले के बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चों ने पुलिस के आला अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पुलिस के अधिकारियों से साइबर से बचाव के सवाल भी पूछे। बच्चों के सवालों का पुलिस के अधिकारियों ने जवाब भी दिया। और उन्हें बताया कि किस तरह से साइबर अपराध की घटनाओं से बचा जा सकता है। मोबाइल नंबर और अंजान ओटीपी से बचने की दी सलाह बाल संवाद कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बच्चों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी। इस दौरान अनजान मोबाइल नंबर और ओटीपी मांगने वाले किसी भी व्यक्ति को ओटीपी ना शेयर करने की अपील की। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को नए कानून शासन की व्यवस्थाएं पुलिस कार्य की कार्य पद्धति सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई साइबर क्राइम सहित अनेक बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही साइबर अपराध और साइबर ठगी जैसी घटनाओं के होने पर पुलिस हेल्पलाइन और साइबर हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया गया है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी साइबर अपराध से बच सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चों के साथ पुलिस के बड़ी संख्या में अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Nov 28, 2024 - 13:35
 0  5.1k
आजमगढ़ में लगी साइबर क्राइम की पाठशाला:पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी ने किया बच्चों से संवाद पूछे सवाल
आजमगढ़ जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के उपलक्ष में बाल संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिले के पुलिस लाइन में आयोजित इस बाल संवाद कार्यक्रम में आजमगढ़ जिले के बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चों ने पुलिस के आला अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पुलिस के अधिकारियों से साइबर से बचाव के सवाल भी पूछे। बच्चों के सवालों का पुलिस के अधिकारियों ने जवाब भी दिया। और उन्हें बताया कि किस तरह से साइबर अपराध की घटनाओं से बचा जा सकता है। मोबाइल नंबर और अंजान ओटीपी से बचने की दी सलाह बाल संवाद कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बच्चों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी। इस दौरान अनजान मोबाइल नंबर और ओटीपी मांगने वाले किसी भी व्यक्ति को ओटीपी ना शेयर करने की अपील की। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को नए कानून शासन की व्यवस्थाएं पुलिस कार्य की कार्य पद्धति सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई साइबर क्राइम सहित अनेक बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही साइबर अपराध और साइबर ठगी जैसी घटनाओं के होने पर पुलिस हेल्पलाइन और साइबर हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया गया है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी साइबर अपराध से बच सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चों के साथ पुलिस के बड़ी संख्या में अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow