आजमगढ़ में छठ के त्योहार को लेकर 784 घाट चिन्हित:मंगलवार को डीएम ने किया था घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा के लिए लगाई जाएगी एक कंपनी पीएसी
आजमगढ़ जिले में छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिले में कुल 784 स्थलों को चिन्हित किया गया है। जहां पर पूजा होनी है। नदी, नहर, तालाब, पोखरे स्थानों पर वेदी बनाने का काम तो वहीं नदी किनारों घाटों पर विशेष तैयारियां की जा रही है। बिहार राज्य के साथ ही पूर्वांचल में काफी धूमधाम से मनाया जाने वाले छठ पर्व को लेकर आज़मगढ़ जनपद में तैयारी जोरों पर है। पूरे जिले में कुल 784 स्थानों समेत शहर के नगर पालिका क्षेत्र में 14 प्रमुख स्थानों पर नदी के घाट, तालाबों पर छठ का पर्व मनाया जायेगा। सुरक्षा के लिए एक कंपनी पीएससी जिले के एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि छठ पूजा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक कंपनी पीएसी की लगाई जाएगी। इसके साथ ही पुलिस और क्यूआरटी टीम लगातार नजर रखेगी। नदी के किनारे के घाटों पर गोताखोर टीम को भी तैनात किया जाएगा। इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं। इस दौरान वे पानी भी ग्रहण नहीं करते। पहला दिन कार्तिक शुक्ल चतुर्थी, नहाय खाय, के रूप में मनाया जाता है। लोगों के द्वारा पोखरे पर छठ माता की बेदी को तैयार कर अलग-अलग कलर में सजाया जाता है। तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को दिन में छठ प्रसाद बनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से पुत्र की लम्बी आयु के लिए की जाती है। पूरे आज़मगढ़ जनपद में 784 स्थानों समेत शहर के नगर पालिका क्षेत्र में 14 प्रमुख स्थानों पर नदी के घाट, तालाबों पर छठ का पर्व मनाया जा रहा है। जहां साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया जा चुका है। जिले में लगती हैं 40 मूर्तियां छठ पूजा को लेकर एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी 6 और 7 नवंबर को छठ महापर्व मनाया जाएगा। जहां जिले में 40 मूर्तियों की स्थापना भी की जाती है। इस छठ महापर्व को लेकर पूरे जनपद को 3 सुपर जोन, 8 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। अधिकारियों को तैनाती का निर्देश दिया गया है, जहां सभी अधिकारी स्थलों पर भ्रमणशील रहेंगे। विशेष रूप से यह भी निर्देशित किया गया है। विगत जहां-जहां घटनाएं हुई हैं वहां पर पुलिस बल की तैनाती होगी। ग्रामीण क्षेत्र में इस महापर्व को लेकर ग्राम प्रधान, नगर पंचायत द्वारा व्यवस्थाएं की जायेंगी। वहीं उन्होंने समिति के लोगों तथा जनमानस से अपील की है कि शांतिपूर्वक पर्व को मनाएं।
What's Your Reaction?