आजमगढ़ में शाम होते ही गुलजार हुआ बाजार:सोने-चांदी और बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की उमड़ी भारी भीड़, आटोमोबाइल सेक्टर भी रहा गुलजार
आजमगढ़ जिले में धनतेरस के दिन शाम होते ही बाजार गुलजार हो उठा। दोपहर तक बाजारों में सन्नाटा पसरा था पर जैसे-जैसे शाम होती गई वैसे-वैसे ग्राहकों की भीड़ बाजारों में बढ़ती गई। जिले के मातवरगंज से लेकर पुरानी सब्जी मंडी तकिया चौक बड़ा देव पर ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान ग्राहक मोमबत्ती की दुकानों से मोमबत्ती खरीदते नजर आए जबकि लक्ष्मी गणेश की दुकानों से बड़ी मात्रा में ग्राहकों ने मूर्तियां भी खरीदी। वहीं जिले के इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रही कोई टीवी तो कोई फ्रिज कोई वाशिंग मशीन तो कोई एयर कंडीशन ले रहा है। दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिले के बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर स्कीम में भी चला रखी थी। ऐसे में ग्राहक भी इन स्कीमों के तलाश में थे और दिवाली में ग्राहक सामानों की खरीद भी कर रहे हैं। वही धनतेरस के त्योहार पर ऑटो सेक्टर भी अछूता नहीं रहा हीरो टीवीएस बजाज के शोरूमों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। जबकि मारुति टाटा किया और हुंडई के शोरूम पर भी बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी बुक की हुई बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर निकलते नजर आए। बर्तन बाजार में डिनर सेट और क्रोकरी की डिमांड आजमगढ़ जिले के चौक पुरानी सब्जी मंडी और पुरानी कोतवाली के सबसे पुराने बर्तन बाजार में डिनर सेट और क्रोकरी के सामानों की ज्यादा डिमांड देखी गई इसके साथ ही पीतल और तांबे के भी बर्तन खरीदने ग्राहक नजर आए वहीं धनतेरस के दिन जिले में बड़ी संख्या में दुकानों पर झाड़ू भी सजाया गया था ऐसे में धनतेरस के दिन बड़ी संख्या में लोग झाड़ू भी खरीदते नजर आए धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते नजर आए।
What's Your Reaction?