आरपीएफ की स्पेशल-टास्क टीम ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर को पकड़ा:पीलीभीत में मुकदमा दर्ज, रेलवे के कोच से कॉपर वायर चोरी होने के मामले में कार्रवाई
पीलीभीत में रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े रेलवे के कोच से कॉपर वायर चोरी होने के मामले में आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 3 दिन की डिमांड पर लिया गया है। दरअसल बीते 29 अक्टूबर को उत्तराखंड के खटीमा रेलवे स्टेशन में खड़े एक रेलवे कोच से कॉपर वायर चोरी हो गई थी। घटना में शक के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ा गया था। इसके बाद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। तमाम इनपुट के आधार पर आरपीएफ की मंडल स्तरीय टीम हरकत में आ गई। स्पेशल टास्क फोर्स इज्जत नगर मंडल ने बरेली सिटी के आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीना के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर के कुछ ऑडियो क्लिप भी मिले। क्लिप के आधार पर आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत सचिन भटनागर को बरेली से गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले का मुकदमा पीलीभीत के आरपीएफ थाने में दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर को हल्द्वानी कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी के पास से पांच हजार रुपए और मोबाइल भी बरामद किया गया हैं। मामले की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहनवाज ने दी है।
What's Your Reaction?