"आरोपों को संजय निषाद साबित कर दें, जान दे दूंगा":मिर्जापुर में हरिशंकर बिंद बोले- मेरे फोन में उनके साथ फोटो, जानते नहीं तो कैसे खिंचवा लिए
मझवां विधानसभा सीट से दावेदार हरिशंकर बिंद ने शुक्रवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर टिकट के बदले शोषण किए जाने का आरोप लगाया। रविवार को उन्होंने इसी मामले से जुड़े सबूत दिखाए हैं। उन्होंने अपने फोन पर संजय निषाद के साथ फोटो दिखाते हुए कहा, अगर ये मुझे जानते नहीं तो ये फोटो कैसे खिंचवा ली। वहीं संजय निषाद ने हरिशंकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर हरिशंकर ने कहा, अगर वो आरोप साबित कर दें तो मैं अपना जीवन समाप्त कर लूंगा। ये पूरा मामला मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से जुड़ा है। जहां निषाद पार्टी के हरिशंकर बिंद और उनकी प्रधान पत्नी पुष्पलता ने संजय निषाद पर धोखा देने का आरोप लगाया है। दोनों का कहना है, इस सीट से हमें टिकट मिलना था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है। इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा होते ही निषाद पार्टी में संघर्ष शुरू हो गया। सीसीटीवी देखकर ये साबित हो जाएगा कि मैं संजय निषाद से मिला हूं- हरिशंकर बिंद इसी मामले पर दैनिक भास्कर से बातचीत में हरिशंकर बिंद ने कहा, मेरे फोन में ये फोटो क्या साबित करता है, मेरा उनके साथ लखनऊ में भी फोटो हैं, दिल्ली में भी फोटो हैं। उनके सीसीटीवी देखकर भी ये साबित हो जाएगा कि मैं उनसे मिला हूं। वो मुझको जानते हैं। मैंने उनको 5 लाख रुपए 9 या 10 जून को लखनऊ में दिए थे। आवेदन करने के बाद ये पैसा दिया था। उन्होंने ऐसा कहा है कि मैं फूलन देवी की जमीन हड़पा हूं, जो गलत है। न ही मैं निषादों से नौकरी के नाम पर पैसा लिया हूं। अगर ऐसा है तो कोई सामने आकर बोले कि मैं नौकरी के नाम पर पैसा लिया हूं। संजय निषाद यूपी की सरकार को बदनाम कर रहे हैं- हरिशंकर बिंद मैं बस यही कहना चाहता हूं कि ये यूपी की सरकार को बदनाम कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री होकर ये झूठ बोल रहे हैं। मैं ये कहना चाहता हूं कि अगर ये साबित कर दें कि मैं जब जन्म लिया हूं तब से लेकर आज तक अगर एक दिन के लिए भी जेल गया हूं तो मैं अपना जीवन समाप्त कर लूंगा। मुझे कई लोगों ने बताया है कि इन्होंने कई लोगों से चुनाव के नाम पर पैसा लिया है। साल 2021 में चैनल के माध्यम से स्टिंग ऑपरेशन किया गया था, जिसमें ये कह रहे थे चुनाव में टिकट देने के नाम पर पैसों का लेन-देन होता है। इन्होंने आरक्षण के नाम पर कई बार समाज को धोखा दिया। हरिशंकर बिंद खुद ही फूलन देवी की जमीन पर कब्जा किए बैठा है- संजय निषाद इस मामले पर दैनिक भास्कर ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से भी बात की। जिस पर संजय निषाद ने कहा, दिल्ली में मुझसे मिलने कई लोग आए थे। पता नहीं ये कब मिले? जो लोग भी टिकट के लिए मेरे पास आए, मैंने भाजपा में भेज दिया था। भाजपा बड़ा भाई है। वे जिसे-जितना योग्य समझें, उन्हें टिकट दें। अगर हरिशंकर के पास पैसे देने का सबूत है तो दें लाकर। मैंने उसके बारे में रिपोर्ट मंगाई तो सामने आया है कि हरिशंकर बिंद खुद ही फूलन देवी की जमीन पर कब्जा किए बैठा है। सपा सरकार के समय निषादों की नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया था। पहले जेल भी गया है। हमने भाजपा से पूछा कि किस कारण टिकट नहीं दिया, तो भाजपा ने इस तरह की कमी बताई। वह निषाद समाज के कई लोगों की जमीन पर कब्जा कर उन्हें प्रताड़ित करता है। यह बात सरकार की पड़ताल में भी सामने आई। ऐसे आदमी को कैसे टिकट दे सकते हैं? इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- 'संजय निषाद ने टिकट के बदले शोषण किया':हरिशंकर बिंद बोले- मझवां सीट पर उप चुनाव में किया था वादा; दिल्ली बुलाकर 10 लाख लिए हरिशंकर बिंद की पत्नी पुष्पलता बिंद सिटी ब्लाक के वीरपुर गांव की प्रधान हैं। पति-पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय निषाद ने हमारा शोषण किया। दिल्ली में तो बुलाकर 10 लाख रुपए नगद भी लिए। साथ ही आवेदन शुल्क के नाम पर 5 लाख रुपए नगद लिए। यहां पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?