आवास खाली करने के सवाल पर भड़के पूर्व CPS:हिमाचल का सीपीएस act 2006 हो चुका रद्द, HC ने दिये सुविधाएं वापस लेने के निर्देश
हिमाचल के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (CPS) एवं रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा गुरुवार को मकान खाली करने के सवाल पर भड़क उठे। ब्राक्टा से मीडिया ने जब सवाल किया कि आपने सारी सुविधाएं छोड़ दी है मकान कब तक खाली करेंगे। इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि आप मकान के पीछे पड़े हैं। "सड़क पर आ जाएं क्या हम? यू आर रिपिंटिंग अगेन एंड अगेन" उन्होंने कहा कि जब सारा कुछ छोड़ दिया है ये भी कर देंगे। जैसे ही विधानसभा से अकोमोडेशन मिलेगी इसे भी छोड़ देंगे, अभी वह विधायक हैं। पत्रकारों ने की बातचीत दरअसल कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने सभी पूर्व सीपीएस को दी सुविधाएं वापस लेने के आदेश दिए थे। जिसके बाद सभी सीपीएस ने उन्हें मिल रही सारी सुविधाएं वापस कर दी है। लेकिन गुरुवार को कुछ पत्रकार सीपीएस को मिले आवास को लेकर खबर करने उनके आवास पहुंच गए। इस दौरान उन्हें पूर्व CPS मोहन लाल ब्राक्टा मिले तो पत्रकारों ने उनसे बातचीत की। सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि जैसे ही हाईकोर्ट से आदेश हुए हैं सारी सुविधाएं विड्रॉ कर दी है। नई एकोमोडेशन मिलते ही छोड़ देंगे आवास सरकार व विधानसभा से जैसे ही नई एकोमोडेशन मिलती है इसको भी खाली कर देंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के मामले पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। कोर्ट ने जो आदेश किए है वह उसका सम्मान करते हैं। ब्राक्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री व सरकार से बात चली हुई है। सभी वार्ता को सार्वजनिक नही किया जा सकता है। वहीं जब उनसे पूछा कि कब तक खाली करेंगे इस पर उन्होंने कहा कि आप मकान के पीछे पड़ गए है सड़क में आ जाएं क्या हम, जब सारा कुछ छोड़ दिया है तो इसे भी छोड़ देंगे जैसे ही विधानसभा से उन्हें मिलेगा, उसी समय इसको भी छोड़ देंगे, हम अभी विधायक हैं। कोर्ट ने दिया सीपीएस को हटाने का फैसला बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने बीते बुधवार को ही हिमाचल प्रदेश के CPS act 2006 को रद्द कर दिया है और प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त CPS के पदों को असंवैधानिक करार दिया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार को उन्हें दी जा रही सभी सुविधाओं को वापस लेने के आदेश दिए हैं।
What's Your Reaction?