इको फ्रेंडली पटाखों की बाजार में धूम:आसमानी आतिशबाजी में छाया ‘रंगीला’, एक बार में आसमान में बिखेरेगा रंग-बिरंगे 10 शॉट, बच्चों को भाया लेमन-ट्री व 3D पॉट्स
धनतेरस के पर्व में शहर भर में पटाखों का बाजार सज गया, जहां दीपावली की रात तक लोगों की भीड़ लगने वाली है। पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर देखते हुए पटाखा बाजार में इस बार इको फ्रेंडली पटाखों की धूम मची हुई है। पटाखा कारोबारियों के मुताबिक ग्राहक धूम-धड़ाम आवाज वाले बमों के बजाएं कम धुंए व आवाज वाली आतिशबाजी की डिमांड कर रहे है। शहर में करीब 41 स्थानों पर फुटकर पटाखा बाजार व गंगा बैराज ग्रीन सिटी के पास स्थित मैदान में थोक पटाखा बाजार लगा है। बृजेंद्र स्वरूप पार्क में 33 दुकानों का पटाखा बाजार लगा हुआ है। पटाखा बाजार अध्यक्ष ऋषभ पाठक ने बताया कि बाजार में आसमानी आतिशबाजी में लेटेस्ट 388 शॉट वाला पटाखा आया है, जिसका नाम ‘बड़ी अम्मा’ है। इसे हाथ में पकड़ कर छुटाया जाता है, इसकी कीमत 1700 रुपये है। वहीं बच्चों के लिए Duck, Elephant व Monkey पटाखा आया है जो 500 रुपये की लागत का है। अलग-अलग रंगों की रोशनी को मशहूर Flower Pot अनार इसके अलावा 200 रुपये में पांच शॉट का मोरीछाप पेंटा भी लोगों की खासी पसंद बना हुआ है, जो अलग-अलग रंग में आसमानी आतिशबाजी का नजारा दिखाता है। वहीं 250 रुपये में स्पेशल Flower Pot अनार है, जिसमें अलग-अलग प्रकार रंगों की रोशनी देखने को मिलेगी। आसमान को उजाले से भर देंगे रंग बिरंगे शॉट दुकानदार आकाश सिंह ने बताया कि बाजार में इको फ्रेंडली व कम आवाज के साथ आसमानी आतिशबाजी वाले पटाखों की मांग की जा रही है। आसमानी आतिशबाजी में रंगीला पटाखें की काफी मांग की जा रही है, जिसके एक बार में 10 रंग-बिरंगे शॉट आसमान को उजाले से भर देंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए बाजार में 250 रुपये Peacock पटाखा आया है, जिसमें मोर पंख की तरह अनार की रोशनी निकलेगी। वहीं Lemon tree पटाखा जलाते ही नींबू की तरह बॉल आसमान का नजारा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 350 रुपये वाले 3D Pots पटाखे की भी मांग की जा रही है। इन यह पटाखों के दाम सीको-10 रुपये अनार- 200 से 400 रुपये चकरघिन्नी- 200 से 400 रुपये चटाई- 200 से 2000 रुपये तक सुतली बम- 200 रुपये (10 पीस) बुलेट बम- 100 रुपये (10 पीस) फ्वाइल बम- 200 रुपये (10 पीस) बम की लड़ी- 350 रुपये आसमानी आतिशबाजी 30 शॉट- 650 रुपये 100 शॉट- 1000 रुपये 500 शॉट- 4500 रुपये 1000 शॉट- 8000 रुपये इन स्थानों पर लगी है पटाखा बाजार -बृजेंद्र स्वरुप पार्क -मोतीझील पार्क -कमला नेहरू पार्क -सेंट्रल पार्क दर्शनपुरवा -नवाबगंज आजाद पार्क -नौबस्ता बसंत विहार पार्क -चकेरी श्याम नगर पुलिस चौकी के सामने -रेलबाजार रामलीला मैदान -भीतरगांव कृष्णलीला मैदान -घाटमपुर मंडी समिति -बाबूपुरवा पुराना सेंट्रल पार्क -मंझावन रामलीला मैदान -गोविंद नगर रामलीला मैदान -बर्रा डी ब्लॉक पार्क -बिधनू रमईपुर नाला मैदान के पास -दबौली दुर्गा मंदिर पार्क -जूही शास्त्री पार्क -किदवई नगर आयुर्वेदिक संस्थान -हंसपुर आवास विकास -मेहरबान सिंह का पुरवा -पनकी रतनपुर रामलीला मैदान -अर्मापुर रामलीला मैदान -कल्याणपुर, लोधेश्वर मंदिर -शिवराजपुर गढ़ी के पास
What's Your Reaction?