इजराइल की सीरिया पर एयर स्ट्राइक, 15 की मौत:16 लोग घायल, इजराइल बोला- उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया

इजराइल ने गुरुवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क और उसके पास के एक इलाके पर हवाई हमले किए। इनमें 15 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। सीरिया की सरकारी एजेंसी सना (SANA) ने यह जानकारी दी। दमिश्क के माजेह इलाके और कुदसाया उपनगर में दो इमारतों पर हमला हुआ। माजेह में एक पांच मंजिला इमारत का बेसमेंट मिसाइल से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इजराइली सेना ने कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया। सेना के मुताबिक, यह संगठन 7 अक्टूबर 2023 को हमास के साथ हुए हमलों में शामिल था, जिसमें 1,200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे और 250 लोग बंधक बना लिए गए थे। लेबनान में अब तक 3 हजार से ज्यादा मौतें लेबनान में भी इजरायली हवाई हमलों में अब तक 3,365 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,344 लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि उसने पिछले एक हफ्ते में लेबनान में 300 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए।

Nov 15, 2024 - 05:25
 0  331k
इजराइल की सीरिया पर एयर स्ट्राइक, 15 की मौत:16 लोग घायल, इजराइल बोला- उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया
इजराइल ने गुरुवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क और उसके पास के एक इलाके पर हवाई हमले किए। इनमें 15 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। सीरिया की सरकारी एजेंसी सना (SANA) ने यह जानकारी दी। दमिश्क के माजेह इलाके और कुदसाया उपनगर में दो इमारतों पर हमला हुआ। माजेह में एक पांच मंजिला इमारत का बेसमेंट मिसाइल से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इजराइली सेना ने कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया। सेना के मुताबिक, यह संगठन 7 अक्टूबर 2023 को हमास के साथ हुए हमलों में शामिल था, जिसमें 1,200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे और 250 लोग बंधक बना लिए गए थे। लेबनान में अब तक 3 हजार से ज्यादा मौतें लेबनान में भी इजरायली हवाई हमलों में अब तक 3,365 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,344 लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि उसने पिछले एक हफ्ते में लेबनान में 300 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow