इजराइल ने हिजबुल्लाह के कई बैंकों पर एयर स्ट्राइक की:इसका इस्तेमाल लड़ाकों को वेतन देने के लिए होता है; संगठन का डिप्टी कमांडर ईरान भागा
इजराइली सेना ने लेबनान में रातभर हिजबुल्लाह से जुड़े बैंकों को निशाना बनाया है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इसकी पुष्टि की है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक अल-कर्द अल-हसन एसोसिएशन हिजबुल्लाह के मेंबरों को इंट्रेस्ट फ्री लोन मुहैया कराता है। पूरे लेबनान में इसकी 31 ब्रांच हैं। इनमें से कितने ब्रांच पर हमला हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। IDF ने कहा कि हिजबुल्लाह को जंग के लिए पैसे मुहैया कराने से रोकने के लिए वे बैंक की शाखाओं को निशाना बना रहे हैं। IDF ने दावा किया कि अल-कर्द अल-हसन के पास काफी पैसा था जिसका इस्तेमाल हिजबुल्लाह, इजराइल के खिलाफ करता है। इजराइल से जुड़े एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि अल-कर्द अल-हसन के पैसे का इस्तेमाल हिजबुल्लाह अपने लड़ाकों को वेतन देने के लिए करता है। इस पर हमला एक बड़ी घटना है। इससे हिजबुल्लाह की इकोनॉमी पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बैंक के पास हिजबुल्लाह का पैसा तो है लेकिन सारा पैसा यह नहीं संभालता है। लेबनान पर इजराइल हमले से जुड़ी तस्वीरें... हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ ने लेबनान छोड़ा हिजबुल्लाह का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल नईम कासिम इजराइल के हमलों के बीच लेबनान से ईरान भाग गया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कासिम 5 अक्टूबर को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघची के प्लेन से ईरान चला गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान को डर था कि हसन नसरल्लाह की तरह नईम कासिम को भी इजराइल मार देगा। नसरल्लाह की पिछले महीने इजराइली एयरस्ट्राइक में मौत के बाद से कासिम ने तीन भाषण दिए हैं। पहला भाषण बेरूत में रिकॉर्ड किया गया था, जबकि दूसरा और तीसरा भाषण तेहरान में दिया गया था। 15 अक्टूबर को कासिम ने कहा था कि जब तक इजराइल जंग नहीं रोक देता, हिजबुल्लाह उस पर हमले करता रहेगा। इससे पहले लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 2,464 तक पहुंच गई है। वही अब तक 11,530 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, गाजा में इजराइल के हमले में अब तक 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। ------------------------------------------- इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हमास ने माना हमास चीफ सिनवार मारा गया:यही 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था; नेतन्याहू बोले- अब हिसाब बराबर, लेकिन जंग जारी रखेंगे इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले का मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया है। हमास ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। हमास के नेता खलील अल हय्या ने कहा है कि वे इजराइल के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें...
What's Your Reaction?