ईरान के तहरान में निर्वस्त्र होकर घूमने लगी महिला:पुलिस ने हिरासत में लेकर पीटा; यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रोटेस्ट में उतारे थे कपड़े
ईरान की राजधानी तेहरान से एक महिला के निर्वस्त्र होकर घूमने का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक यह घटना शनिवार को तेहरान की अजाद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड रिसर्च में हुई। यहां यूनिवर्सिटी के एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रोटेस्ट में अपने कपड़े उतार दिए। निर्वस्त्र घूमने के कुछ देर बाद ही ईरानी पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। ईरानी न्यूजलेटर अमीर कबीर के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान छात्रा के साथ मार-पीट भी हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा को यूनिवर्सिटी के आस-पास घूमते हुए देखा जा सकता है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने X पर पोस्ट कर बताया कि छात्रा मानसिक तौर पर ठीक नहीं है। वह मानसिक दवाब में है और उसे दिमागी बीमारी है। दावा- छात्रा का हिजाब और कपड़े खींचे गए कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि छात्रा के साथ बसीज मिलिशिया के सदस्यों ने गलत व्यवहार किया था। उसका हिजाब और कपड़े खींचे गए थे। दरअसल ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके मुताबिक महिलाओं को पब्लिक प्लेसेज पर हिजाब और ढीले कपड़े पहनना अनिवार्य है। ऐसे में छात्रा के इस कदम को ईरान की सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने के तौर पर देखा जा रहा है। दूसरी तरफ ईरान के सरकारी मीडिया फार्स न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि छात्रा ने अनुचित कपड़े पहने थे। इसके बाद जब सुरक्षा गार्ड्स ने छात्रा को चेतावनी दी, तो छात्रा ने कपड़े उतार दिए। सरकारी मीडिया के मुताबिक गार्ड्स ने शांतिपूर्वक ढंग से बात की थी। 2022 में हुए थे हिजाब विरोधी प्रदर्शन ईरान में 2022 में कुर्दिस्तान प्रांत की रहने वाली 22 साल की महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अमीनी को ईरान की मॉरैलिटी पुलिस ने हिजाब को सही तरीके से नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद डिटेंशन सेंटर ले जाते वक्त मॉरैलिटी पुलिस अमीनी के कपड़े फाड़ दिए थे और उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद अमीनी की अस्पताल में मौत हो गई थी। मौत के बाद कुर्दिस्तान से लेकर तेहरान तक में मॉरैलिटी पुलिस के विरोध में प्रदर्शन हुए थे। अमीनी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जनाजे में शामिल महिलाओं ने विरोध में अपने हिजाब उतार दिए थे। हिजाब के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान कई महिलाओं ने अपने बाल तक काट दिए थे। इसी प्रोटेस्ट के चलते 551 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग गिरफ्तार किए गए थे। लगभग 3 महीने के विरोध के बाद ईरान सरकार ने मॉरैलिटी पुलिस को खत्म करने का फैसला किया था। ------------------------------- ईरान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... ईरान ने इजराइल पर पलटवार की धमकी दी:खामनेई बोले- करारा जवाब देंगे; अमेरिका बोला - ईरान ने हमला किया तो इजराइल को रोक नहीं पाएंगे ईरान ने इजराइल और अमेरिका को धमकी दी है। सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने शनिवार को X पोस्ट में लिखा- ईरान के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए अमेरिका और इजराइल को करारा जवाब मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें...
What's Your Reaction?