उद्यम को बढ़ाने के लिए RAMP की कार्यशाला:एमएसएमई प्रमुख सचिव बोले- व्यापार के लिए नई सोच करें विकसित, आगे की तरफ बढ़ कर देखें
शहर के एक होटल में आयोजित रैंप कार्यशाला में एमएसएमई प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने युवा वर्ग के उद्यमियों से कहा कि व्यापार के लिए एक नई सोच विकसित करें, आगे की तरफ बढ़ कर देखें, दुनिया एक बाजार है। जीटी रोड स्थित एक होटल में यूपीएसआईसी की ओर से रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉरमेंस (RAMP) कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रमुख सचिव डिपार्टमेंट ऑफ एमएसएमई एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन आलोक कुमार ने कहा कि 'न्यू ऐज इंडस्ट्री' के लिए उद्योगों को भी न्यू ऐज डेवलपमेंट करना होगा, और जो इसे पहले कर लेगा, उसे इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों को अपने उत्पादों और उत्पादन प्रक्रिया में मार्केट लिंकेजेस की नई आवश्यकताओं के अनुसार बदलाव लाने होंगे, तभी वह सफल हो सकेंगे। कार्यशाला में यूपीएसआईसी के प्रबंध निदेशक राज कमल यादव ने बताया कि कार्यशाला छोटे उद्यमियों को विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेशन जेड, लिन, ईएसजी सर्टिफिकेट के साथ अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी जाएगी। उद्योगों में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए आयोजन किया गया। आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि शहर में एमएसएमई सेक्टर को बढ़ाने के लिए बड़ा निवेश लाना होगा। इसके अलावा दो सेक्टर पर जोर देने की जरूरत है। उधर झांसी में प्लेज पार्क के डेवलपर अशोक आनंदनी ने प्लेज पार्क की डिजाइन यूपीसीडा या फिर उद्योग विभाग की ओर से बनाने का सुझाव दिया। इस दौरान आईआईटी प्रोफेसर बीवी फानी व प्रो अर्क्स श्रीनिवास ने भी विचार रखे। समारोह में यूपीकॉन के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिंह भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?