उन्नाव में पिकअप ने किसान को मारी टक्कर, मौत:पत्नी को तहसील में छोड़कर दवा लेने जा रहा था, हत्या का आरोप

मौरावां थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार किसान को जोरदार टक्कर मार दी इसके बाद पिकअप खंती में पलट गया। हादसे में किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। मौरावां थाना क्षेत्र के भाटनखेड़ा गांव निवासी कालीदीन रावत (40) पुत्र गंगा प्रसाद की 15 बिस्वा जमीन किसी दूसरे के नाम चढ़ गई थी। इसका पुरवा तहसील में वाद चल रहा था। वह पत्नी ऊषा देवी को बाइक से लेकर तहसील पहुंचा। पत्नी को पेशी कराने की बात कहकर वह अपनी दमा की दवा लेने जा रहा था। तभी भवानीगंज के पास डाला ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाई पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। कालीदीन की मौत पर पत्नी ऊषा, तीन बेटे जीतू, विपिन व अजीत रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक खेती किसानी करता था। मृतक के साले परमेश्वर ने बताया कि साजिश के तहत यह टक्कर मारी गयी है जमीन के विवाद की रंजिश थी। टक्कर मारकर जानबूझकर हत्या की गई है। मौरावां इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

Oct 29, 2024 - 12:40
 58  501.8k
उन्नाव में पिकअप ने किसान को मारी टक्कर, मौत:पत्नी को तहसील में छोड़कर दवा लेने जा रहा था, हत्या का आरोप
मौरावां थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार किसान को जोरदार टक्कर मार दी इसके बाद पिकअप खंती में पलट गया। हादसे में किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। मौरावां थाना क्षेत्र के भाटनखेड़ा गांव निवासी कालीदीन रावत (40) पुत्र गंगा प्रसाद की 15 बिस्वा जमीन किसी दूसरे के नाम चढ़ गई थी। इसका पुरवा तहसील में वाद चल रहा था। वह पत्नी ऊषा देवी को बाइक से लेकर तहसील पहुंचा। पत्नी को पेशी कराने की बात कहकर वह अपनी दमा की दवा लेने जा रहा था। तभी भवानीगंज के पास डाला ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाई पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। कालीदीन की मौत पर पत्नी ऊषा, तीन बेटे जीतू, विपिन व अजीत रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक खेती किसानी करता था। मृतक के साले परमेश्वर ने बताया कि साजिश के तहत यह टक्कर मारी गयी है जमीन के विवाद की रंजिश थी। टक्कर मारकर जानबूझकर हत्या की गई है। मौरावां इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow