उपचुनाव ड्यूटी में आए SSB जवान की हार्टअटैक से मौत:अम्बेडकरनगर में हुई थी पोस्टिंग, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था
अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी पर आए SSB (50वीं बटालियन) के जवान की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। जवान को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान की पहचान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी बंधारु चंडी नायडू के रूप में हुई है। जवान बलराम समुझ सूरसती पीजी कॉलेज, पहितीपुर रोड, अकबरपुर में ठहरा हुआ था और उपचुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य बिगड़ने पर जवान को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के कारण मौत होने की पुष्टि की। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आगे की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। वहीं, मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
What's Your Reaction?