ऊना में कृष्णपाल शर्मा ने पद से दिया इस्तीफा:जिला परिषद के वाइस चेयरमैन थे, 20 सालों से राजनीति में हैं सक्रिय
हिमाचल प्रदेश के ऊना में जिला परिषद के वाइस चेयरमैन कृष्णपाल शर्मा ने अपने पद से अचानक त्यागपत्र देकर सब को चौंका दिया है। उन्होंने पंचायती राज विभाग के डायरेक्टर को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। अपने त्यागपत्र की कॉपी उन्होंने डीसी जतिन लाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिला परिषद सचिव को भेजी है। कृष्णपाल शर्मा ने कहा कि मैंने सामाजिक कार्यों और व्यक्तिगत कारणों के चलते वाइस चेयरमैन के पद से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी मोमन्यार वार्ड से जिला परिषद सदस्य के तौर पर सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी। उन्होंने पंचायती राज विभाग के डायरेक्टर से आग्रह किया है कि मेरा वाइस चेयरमैन पद से त्यागपत्र स्वीकार किया जाए। बता दें कि जनवरी, 2021 में कृष्णपाल शर्मा ने जिला परिषद चुनाव में मोमन्यार वार्ड से 4932 मतों से जीत हासिल की थी। कृष्णपाल कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से तालुल्क रखते हैं और थाना खास गांव के रहने वाले हैं। वह पिछले लगभग 20 सालों से पंचायत स्तर की राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी गिनती कुटलैहड़ भाजपा के नेताओं में होती है। वह मोमन्यार वार्ड से पहले भी जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं। मौजूदा समय में कृष्णपाल जिला परिषद एसोसिएशन के राज्य प्रधान भी हैं। कृष्णपाल का अचानक जिला परिषद वाइस चेयरमैन का पद छोड़ना उनके समर्थकों के गले नहीं उतर रहा है। उनके वाइस चेयरमैन का पद छोड़ने के पीछे के राजनीतिक कारण आने वाले दिनों में क्लियर हो जाएंगे। बहरहाल उनके अचानक वाइस चेयरमैन का पद छोड़ने को लेकर राजनैतिक गलियारों में भी खासी चर्चा है।
What's Your Reaction?