एकता का पति बोला-मुझे पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं:वो सिर्फ आरोपी के बयान पर चल रही; DM कंपाउंड में ही किया पत्नी का कत्ल

कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर केस पर पुलिस के खुलासे पर ही परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है। आरोप है कि पुलिस ने हत्यारोपी के बयान पर ही उनकी पत्नी के चरित्र पर उंगली उठाई। पूरा खुलासा कर दिया। लेकिन, पुलिस के पास इस संबंध में कोई साक्ष्य नहीं हैं। मेरे पत्नी का मर्डर डीएम कंपाउंड में ही किया गया होगा। पुलिस की जांच पर मुझे भरोसा नहीं है। CM योगी से मांग है कि मामले में CBI जांच होनी चाहिए। तभी मेरी पत्नी और परिवार को इंसाफ मिल सकेगा। इस तरह मृतका एकता के पति राहुल गुप्ता ने पुलिस के खुलासे पर कई सवाल उठाए हैं। पढ़िए पति से दैनिक भास्कर की खास बातचीत... सवाल : पुलिस के किन-किन बिंदुओं पर आप संतुष्ट नहीं हैं? जवाब : सबसे बड़ी चीज तो यही है कि जिलाधिकारी के कंपाउंड में किसी का मर्डर करके गाड़ना, जहां पर एक परिंदा भी एक पर मार नहीं सकता। वहां पर शव गाड़ना आसान नहीं है। वहां पर प्रशासन की चौगुनी नजर रहती है। एक शव को ले जाकर दफनाना बहुत बड़ी शंका का विषय है। क्योंकि ये ईजी है ही नहीं कि कोई अकेले गड्‌ढा खोदे और गाड़ दें। सेम डे पर 5 से 8 फीट का गड्‌ढा खोदना आसान नहीं है। मेरी पत्नी ने उनकी बात नहीं मानी तो उसकी हत्या करके शव काे दफन कर दिया। सवाल :आपको लगता है कि डीएम कंपाउंड में मर्डर किया गया है? जवाब : सर देखिए हो सकता है कि वो गाड़ी में भी हत्या कर सकता है। डीएम कंपाउंड में भी उसकी हत्या कर सकता है। क्योंकि उसका वहां की सारी गतिविधियां तो मालूम ही थीं। अकेले तो वो गड्‌ढा खोद ही नहीं सकता है। इसके साथ कोई न कोई जरूर इन्वॉल्व होगा। सवाल : पत्नी ने जिम ट्रेनर की शादी का विरोध किया, इस पर क्या कहना है? जवाब : इस बात को मैं पूरी तरह से खंडन करता हूं। अगर दोनों के संबंध थे तो इसका प्रूफ देना चाहिए। कोई चैटिंग हो या कोई साक्ष्य है तो मुझे दिखा दें। जब सारी चीजें खुल रही तो यह बात भी सामने आनी चाहिए। पुलिस ने तो हत्यारोपी के बयान के आधार पर पर पूरा खुलासा कर दिया है। वो अपने को सेल्फ डिफेंस कर रहा है। वह अपने आप को बचाने के लिए बयान दे रहा है। वो अब माइंड गेम कर रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी के बयान के आधार पर खुलासा कर दिया है। सवाल: अगर अचानक से हत्या की और 45 मिनट में शव दफन करना संभव है? जवाब : भइया एक चीज बता दें कि झगड़ा होने की क्या वजह हो सकती है। वो कोई रिश्तेदार तो था नहीं। वो तो जिम ट्रेनर था और भी महिलाओं को सिखाता था। कहीं न कहीं किसी गलत बात का पत्नी ने विरोध किया। उसकी हत्या कर दी गई। विरोध करने का ही नतीजा है कि पत्नी को मारकर डीएम कंपाउंड में गाड़ दिया। इससे तो ये साबित होता है कि प्रेम प्रसंग और शादी के चलते ऐसा करना सब गलत है, पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। मेरी पत्नी को तो मरने के बाद भी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। मेरी पत्नी का मर्डर ही इस बात का सबसे बड़ा साक्ष्य है कि उसने जिम ट्रेनर की बात नहीं मानी। उसका मर्डर कर दिया। विश्वासघात में पत्नी का मर्डर हुआ है। सवाल : हत्याकांड में पुलिस की कहानी से इतर आपको क्या लगता है? जवाब : यही है कि पुलिस ने जिम ट्रेनर को पकड़ा तो उसने पहले भ्रमित किया। सख्ती से पूछताछ की तब पता चला कि डीएम कंपाउंड में हत्या करने के बाद शव को गाड़ दिया है। प्रशासन के खुद ही पैरों तले जमीन खिसक गई थी। डीएम कंपाउंड में किसी का शव बरामद होना सामान्य बात या हंसी खेल नहीं है। कोई पक्षी नहीं कि मारकर डाल दिया और किसी को पता नहीं चला। एक जीता जागते इंसान जिसकी हाइट पांच से साढ़े पांच फीट है। उसका मर्डर करके गाड़ा गया है। किसी को इसकी भनक नहीं लगी। यह बात ही अपने आप में बड़े संशय की बात है। सवाल : आपके हिसाब से क्या थ्योरी है? जवाब : कुछ न कुछ यही है कि दोनों के बीच कोई बात हुई है। इस बात से ये संतुष्ट नहीं हुआ। जिम ट्रेनर ने किसी बात के लिए एकता पर दबाव बनाया। वह इस बात के लिए राजी नहीं हुई। मेरी पत्नी के साथ जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया होगा। विरोध करने पर जिम ट्रेनर को लगा कि अब इसे मारना ही जरूरी है। अगर छोड़ा तो ये मेरे खिलाफ बाहर कुछ भी कर सकती है। इस वजह से डर की वजह से मेरी पत्नी की डीएम कंपाउंड में गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आधा घंटा इधर-उधर घूमता रहा और शव को दफन कर दिया। हत्यारोपी लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा, सख्ती से पूछताछ के बाद उसने पूरी बात को कबूल की है। सवाल : अब आपकी क्या मांग है? जवाब : मेरी मांग है कि पत्नी के केस की CBI जांच होनी चाहिए। तभी इस केस में परत दर परत खुलासा हो सकेगा। CBI जांच में एक-एक चीज खुलकर सामने आएगी। इस वजह से मुख्यमंत्री से CBI जांच की मांग की है। पुलिस की जांच से इसलिए संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं। पुलिस ने अपराधी के बयान पर पूरे मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। पुलिस के पास इस मर्डर केस में कोई साक्ष्य नहीं है। आपको एक नजर में पूरे केस की जानकारी देते हैं कानपुर रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा मकान नंबर 85/65 में रहने वाला विमल सोनी जिम ट्रेनर है। वह ग्रीन पार्क की एक बड़ी जिम का ट्रेनर है। सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता (32) इस जिम में जाती थी। 24 जून की सुबह एकता जिम में गई थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। इसी दिन से जिम ट्रेनर भी लापता हो गया। पति राहुल गुप्ता ने कोतवाली थाने में पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चार महीने बाद जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया तो दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ। उसने बताया कि एकता का मर्डर करने के बाद शव को डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया है। 26 अक्तूबर की देर रात डीएम कंपाउंड से महिला का शव बरामद किया है। डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या के बाद शव को दफना दिया था। -------------------------- पढ़ें इससे जुड़ी खबर जिम ट्रेनर बोला-एक घूंसे में मरी कारोबारी की पत्नी : कानपुर में अफसरों को ट्रेनिंग देता, इसी बात से इंप्रेस हुई

Oct 28, 2024 - 18:10
 49  501.8k
एकता का पति बोला-मुझे पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं:वो सिर्फ आरोपी के बयान पर चल रही; DM कंपाउंड में ही किया पत्नी का कत्ल
कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर केस पर पुलिस के खुलासे पर ही परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है। आरोप है कि पुलिस ने हत्यारोपी के बयान पर ही उनकी पत्नी के चरित्र पर उंगली उठाई। पूरा खुलासा कर दिया। लेकिन, पुलिस के पास इस संबंध में कोई साक्ष्य नहीं हैं। मेरे पत्नी का मर्डर डीएम कंपाउंड में ही किया गया होगा। पुलिस की जांच पर मुझे भरोसा नहीं है। CM योगी से मांग है कि मामले में CBI जांच होनी चाहिए। तभी मेरी पत्नी और परिवार को इंसाफ मिल सकेगा। इस तरह मृतका एकता के पति राहुल गुप्ता ने पुलिस के खुलासे पर कई सवाल उठाए हैं। पढ़िए पति से दैनिक भास्कर की खास बातचीत... सवाल : पुलिस के किन-किन बिंदुओं पर आप संतुष्ट नहीं हैं? जवाब : सबसे बड़ी चीज तो यही है कि जिलाधिकारी के कंपाउंड में किसी का मर्डर करके गाड़ना, जहां पर एक परिंदा भी एक पर मार नहीं सकता। वहां पर शव गाड़ना आसान नहीं है। वहां पर प्रशासन की चौगुनी नजर रहती है। एक शव को ले जाकर दफनाना बहुत बड़ी शंका का विषय है। क्योंकि ये ईजी है ही नहीं कि कोई अकेले गड्‌ढा खोदे और गाड़ दें। सेम डे पर 5 से 8 फीट का गड्‌ढा खोदना आसान नहीं है। मेरी पत्नी ने उनकी बात नहीं मानी तो उसकी हत्या करके शव काे दफन कर दिया। सवाल :आपको लगता है कि डीएम कंपाउंड में मर्डर किया गया है? जवाब : सर देखिए हो सकता है कि वो गाड़ी में भी हत्या कर सकता है। डीएम कंपाउंड में भी उसकी हत्या कर सकता है। क्योंकि उसका वहां की सारी गतिविधियां तो मालूम ही थीं। अकेले तो वो गड्‌ढा खोद ही नहीं सकता है। इसके साथ कोई न कोई जरूर इन्वॉल्व होगा। सवाल : पत्नी ने जिम ट्रेनर की शादी का विरोध किया, इस पर क्या कहना है? जवाब : इस बात को मैं पूरी तरह से खंडन करता हूं। अगर दोनों के संबंध थे तो इसका प्रूफ देना चाहिए। कोई चैटिंग हो या कोई साक्ष्य है तो मुझे दिखा दें। जब सारी चीजें खुल रही तो यह बात भी सामने आनी चाहिए। पुलिस ने तो हत्यारोपी के बयान के आधार पर पर पूरा खुलासा कर दिया है। वो अपने को सेल्फ डिफेंस कर रहा है। वह अपने आप को बचाने के लिए बयान दे रहा है। वो अब माइंड गेम कर रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी के बयान के आधार पर खुलासा कर दिया है। सवाल: अगर अचानक से हत्या की और 45 मिनट में शव दफन करना संभव है? जवाब : भइया एक चीज बता दें कि झगड़ा होने की क्या वजह हो सकती है। वो कोई रिश्तेदार तो था नहीं। वो तो जिम ट्रेनर था और भी महिलाओं को सिखाता था। कहीं न कहीं किसी गलत बात का पत्नी ने विरोध किया। उसकी हत्या कर दी गई। विरोध करने का ही नतीजा है कि पत्नी को मारकर डीएम कंपाउंड में गाड़ दिया। इससे तो ये साबित होता है कि प्रेम प्रसंग और शादी के चलते ऐसा करना सब गलत है, पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। मेरी पत्नी को तो मरने के बाद भी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। मेरी पत्नी का मर्डर ही इस बात का सबसे बड़ा साक्ष्य है कि उसने जिम ट्रेनर की बात नहीं मानी। उसका मर्डर कर दिया। विश्वासघात में पत्नी का मर्डर हुआ है। सवाल : हत्याकांड में पुलिस की कहानी से इतर आपको क्या लगता है? जवाब : यही है कि पुलिस ने जिम ट्रेनर को पकड़ा तो उसने पहले भ्रमित किया। सख्ती से पूछताछ की तब पता चला कि डीएम कंपाउंड में हत्या करने के बाद शव को गाड़ दिया है। प्रशासन के खुद ही पैरों तले जमीन खिसक गई थी। डीएम कंपाउंड में किसी का शव बरामद होना सामान्य बात या हंसी खेल नहीं है। कोई पक्षी नहीं कि मारकर डाल दिया और किसी को पता नहीं चला। एक जीता जागते इंसान जिसकी हाइट पांच से साढ़े पांच फीट है। उसका मर्डर करके गाड़ा गया है। किसी को इसकी भनक नहीं लगी। यह बात ही अपने आप में बड़े संशय की बात है। सवाल : आपके हिसाब से क्या थ्योरी है? जवाब : कुछ न कुछ यही है कि दोनों के बीच कोई बात हुई है। इस बात से ये संतुष्ट नहीं हुआ। जिम ट्रेनर ने किसी बात के लिए एकता पर दबाव बनाया। वह इस बात के लिए राजी नहीं हुई। मेरी पत्नी के साथ जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया होगा। विरोध करने पर जिम ट्रेनर को लगा कि अब इसे मारना ही जरूरी है। अगर छोड़ा तो ये मेरे खिलाफ बाहर कुछ भी कर सकती है। इस वजह से डर की वजह से मेरी पत्नी की डीएम कंपाउंड में गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आधा घंटा इधर-उधर घूमता रहा और शव को दफन कर दिया। हत्यारोपी लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा, सख्ती से पूछताछ के बाद उसने पूरी बात को कबूल की है। सवाल : अब आपकी क्या मांग है? जवाब : मेरी मांग है कि पत्नी के केस की CBI जांच होनी चाहिए। तभी इस केस में परत दर परत खुलासा हो सकेगा। CBI जांच में एक-एक चीज खुलकर सामने आएगी। इस वजह से मुख्यमंत्री से CBI जांच की मांग की है। पुलिस की जांच से इसलिए संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं। पुलिस ने अपराधी के बयान पर पूरे मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। पुलिस के पास इस मर्डर केस में कोई साक्ष्य नहीं है। आपको एक नजर में पूरे केस की जानकारी देते हैं कानपुर रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा मकान नंबर 85/65 में रहने वाला विमल सोनी जिम ट्रेनर है। वह ग्रीन पार्क की एक बड़ी जिम का ट्रेनर है। सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता (32) इस जिम में जाती थी। 24 जून की सुबह एकता जिम में गई थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। इसी दिन से जिम ट्रेनर भी लापता हो गया। पति राहुल गुप्ता ने कोतवाली थाने में पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चार महीने बाद जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया तो दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ। उसने बताया कि एकता का मर्डर करने के बाद शव को डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया है। 26 अक्तूबर की देर रात डीएम कंपाउंड से महिला का शव बरामद किया है। डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या के बाद शव को दफना दिया था। -------------------------- पढ़ें इससे जुड़ी खबर जिम ट्रेनर बोला-एक घूंसे में मरी कारोबारी की पत्नी : कानपुर में अफसरों को ट्रेनिंग देता, इसी बात से इंप्रेस हुई मैं कानपुर में अधिकारियों को जिम में ट्रेनिंग देता था, अकसर मेरा उनके यहां भी आना-जाना था। जब मैं अफसरों और उनकी पत्नियों को ट्रेनिंग देता तो एकता मुझे एकटक देखती रहती थी। वह मुझसे इंप्रेस थी। जिम में और भी ट्रेनर थे, लेकिन एकता ने मुझसे ही ट्रेनिंग लेनी चाही। धीरे-धीरे हम करीब आ गए। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई। इस बात से वह काफी नाराज थी, मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उस दिन गुस्से में मैने एकता को एक घूंसा मार दिया, जिससे वह मर गई।'पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow