'एकता हत्याकांड की सीबीआई जांच हो':परिवार से मिले सपा विधायक, बोले-डीएम कंपाउंड में शव दफनाना गंभीर मामला
कानपुर के एकता हत्याकांड मामले में एकता गुप्ता के परिजनों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक उनके घर पहुंचे। विधायक अमिताभ बाजपेई और हसन रूमी ने एकता के पति से बात की। बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, पुलिस और मीडिया की अब तक की बताई गई कहानी में झोल नजर आ रहा है। डीएम कंपाउंड जैसी सेफ जगह पर इस तरह की घटना को अंजाम देना, बॉडी को कंपाउंड में दफनाना बहुत ही गंभीर मामला है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। एकता के परिवार वालों से मिलने गए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि इस मामले में चार माह पूर्व जब गुमशुदगी घटना हुई थी तो परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। डीएम कंपाउंड जैसे सेफ इलाके में कैसे शव दफना दिया लेकिन पुलिस ने इस मामले को हल्के में निपटा दिया। इसके साथ ही आरोपी को पकड़े जाने के बाद जो कहानी मीडिया और अधिकारियों के द्वारा सामने आ रही है। यह कहानी भी हजम नहीं हो रही है। एकता के परिवार वालों को भी कहानी समझ नहीं आ रही। मामला बहुत ही बड़ा और गंभीर है, क्योंकि डीएम कंपाउंड जैसे सेफ इलाके में कैसे किसी ने इतना बड़ा गड्ढा खोदकर उसमें बॉडी को दफन कर दिया। इसकी जांच होनी चाहिए। इसी तरह की लापरवाही के कारण कानपुर में कुशाग्र हत्याकांड भी हुआ था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार को जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। कहा-रिपोर्ट अखिलेश यादव को भेजेंगे। मेरी सरकार से मांग है सीबीआई जांच कराई जाए सपा विधायक हसन रूमी ने कहा डीएम कंपाउंड के अंदर कैसे कोई किसी लाश को ठिकाने लगा सकता है। क्योंकि यह इलाका सेफ इलाका होता है। आने जाने वालों पर नजर रखी जाती है। यह बड़ा ही गंभीर मामला है। परिवार के लोग जिस भी जांच की मांग करें उसे कराया जाना चाहिए। विपक्ष का नेता होने की हैसियत से मैं सीबीआई जांच कराई जाने की मांग सरकार से करता हूं। मेरी यह भी अपील है कि जिस तरह से जिम ट्रेनर के द्वारा यह घटना सामने आई है। ऐसे में जितने भी जिम हैं उन जिम में इस बात का ख्याल रखा जाए कि जिम ट्रेनर उसी जेंडर का होना चाहिए, जिस जेंडर का जिम की ट्रेनिंग लेने वाला हो। यानी महिला जिम ट्रेनिंग लेने वाली को महिला जिम ट्रेनर होना चाहिए।
What's Your Reaction?