एनवीडिया एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी:एपल और माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ा, मार्केट कैप ₹289 लाख करोड़ के पार
सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। बुधवार (6 नवंबर) को कंपनी के शेयर में 2.84% की तेजी रही जिसके चलते मार्केट कैप बढ़कर 3.43 ट्रिलियन डॉलर (करीब 289 लाख करोड़ रुपए) का पहुंच गया। कंपनी ने यह मुकाम आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को पीछे छोड़कर हासिल किया है। एपल का मार्केट कैप 3.38 ट्रिलियन डॉलर (करीब 285 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3.06 ट्रिलियन डॉलर (करीब 250 लाख करोड़ रुपए) है। इससे पहले एनवीडिया जून 2024 में दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी थी। लेकिन, कंपनी के नाम यह रिकॉर्ड केवल एक दिन के लिए ही रह पाया था। 2002 में एनवीडिया का मार्केट कैप एपल से आगे निकला था साल 2002 में भी एनवीडिया का मार्केट कैप एपल से आगे पहुंच गया था। तब दोनों कंपनियों का मार्केट कैप 10 बिलियन डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपए) से कम था। 5 साल बाद 2007 में एपल ने पहला आईफोन लॉन्च किया, उसके बाद उसका मार्केट कैप तेजी से बढ़ा। दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म एनवीडिया पहले से ही दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म है। NVIDIA के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं। ये हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एनवीडिया अपने AI एक्सेलरेटर को अपग्रेड करने की योजना बना रही है। GPU को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है कंपनी एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है। एनवीडिया गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। इसके साथ-साथ व्हीकल्स, रोबोटिक्स और अन्य उपकरणों में भी उसके चिप सिस्टम का इस्तेमाल होता है। कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग की नेटवर्थ 89 लाख करोड़ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को शेयर में उछाल से कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग की नेटवर्थ में 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा (करीब 41 हजार करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 107.4 बिलियन डॉलर (करीब 89 लाख करोड़) हो गई। एपल को इस साल चुनौतियों का सामना करना पड़ा इस साल एपल को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, चीन में आईफोन की घटती मांग और यूरोपीय यूनियन से जुर्माने की चिंताओं के कारण इसके शेयरों पर दबाव पड़ा है। बुधवार को एपल का शेयर 0.78% की तेजी के साथ 195.87 डॉलर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में एपल के शेयर में 7.79% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में एपल के शेयर में 1.85% और एक साल में 9.30% का रिटर्न दिया है। --------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी एनवीडिया: आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को पीछे छोड़ा, मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया एपल को पीछे कर दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। एनवीडिया कॉर्प का शेयर बुधवार 5 जून को 60.03 डॉलर (5.16%) की तेजी के साथ 1,224.40 डॉलर (करीब 1,86,958 रुपए) पर बंद हुआ। शेयर में आई इस तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 3.01 ट्रिलियन डॉलर (करीब 251 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। वहीं, एपल का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 250 लाख करोड़) है। बुधवार को एपल का शेयर 0.78% की तेजी के साथ 195.87 डॉलर पर बंद हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
What's Your Reaction?