ऑस्ट्रेलिया में इंडियन बैटर्स की बेस्ट परफॉर्मेंस पर पोल:द्रविड़ की 233 रन की पारी को सबसे ज्यादा वोट; फाइनल राउंड में पंत को पीछे छोड़ा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2003-04 के दूसरे टेस्ट में राहुल द्रविड़ की 233* और 72* रन की पारी भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेली गई बेस्ट इनिंग है। ESPN ने एक पोल में ऋषभ पंत की गाबा में खेली गई 89 रन की इनिंग को द्रविड़ की पारी के साथ रखा, जिसमें राहुल द्रविड़ की पारी ने जीत हासिल की। राहुल द्रविड़ के दोहरे शतक के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकी पोंटिंग ने शानदार दोहरा शतक लगाते हुए, भारतीय टीम को मैच में पीछे कर दिया। उनके 242 रन के चलते कंगारुओं ने पहली पारी में 556 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ESPN ने राहुल द्रविड़ से बात करते हुए इस मैच की जीत और वी वी एस लक्ष्मण के साथ उनकी मैच जिताऊ साझेदारी को लेकर उनसे बात की। मैंने सौरव गांगुली को रन आउट करा दिया था: द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 556 रन के जवाब में जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तब 85 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, इस सवाल पर द्रविड़ ने कहा, मैंने कप्तान (सौरव गांगुली) को रन आउट करा दिया था। मेरा मानना है की जब आप बैटिंग करते ही तो साझेदारी बनाने की सोचते हो। मेरे और लक्ष्मण में ये खास बात थी की हमने इससे पहले कई बड़ी पार्टनरशिप की थी। हमने कोलकाता 2001 में ऐसा किया था। बैटिंग करने के लिए विकेट अच्छा था। जब बॉल थोड़ी पुरानी हुई, रन तेजी से बने लगे। लक्ष्मण एक शानदार प्लेयर हैं। वह मुझे कॉम्पलिमेंट दे रहे थे। जिस वजह से मैं बड़ी पारी खेल पाया। ऋषभ की पारी ज्यादा महत्वपूर्ण गाबा में खेली गई ऋषभ पंत की पारी ने भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत दिलाई। मैं ग्रेटफुल हूं की लोगों ने मेरी इनिंग पसंद की। लेकिन जिस तरह से इंडियन टीम ने पिछले दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। वो ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि हम सबने साथ में मिलकर कितना भी अच्छा खेला हो, लेकिन उस समय तक कभी सीरीज नहीं जीत पाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलना मुश्किल भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने बताया कि, ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में लक्ष्मण के साथ 303 रन की साझेदारी करना मुश्किल था। कंगारु टीम हमें चैलेंज दे रही थी। जब दूसरी नई बॉल आई तब हम 32 ओवर में मात्र 72 रन बना पाए। सिक्स लगाकर सेंचुरी पूरी की ऑस्ट्रेलिया में मैच के तीसरे दिन ज्यादा गर्मी थी। मैंने पूरी पारी में सिर्फ एक सिक्स लगाया था। वो भी जेसन गिलेप्सी ने मुझे बाउंसर डाली। मैंने हुक किया और मेरी सेंचुरी पूरी हो गई। जबकि बैट के साथ बॉल का कनेक्शन सही नहीं हुआ था। ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया भारतीय टीम ने पहली पारी में 523 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 196 रन पर ऑलआउट कर दिया। अजित अगरकर ने 6 विकेट लिए। 230 रन का टारगेट इंडियन टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में द्रविड़ ने नाबाद 72 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

Nov 19, 2024 - 17:05
 0  138.2k
ऑस्ट्रेलिया में इंडियन बैटर्स की बेस्ट परफॉर्मेंस पर पोल:द्रविड़ की 233 रन की पारी को सबसे ज्यादा वोट; फाइनल राउंड में पंत को पीछे छोड़ा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2003-04 के दूसरे टेस्ट में राहुल द्रविड़ की 233* और 72* रन की पारी भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेली गई बेस्ट इनिंग है। ESPN ने एक पोल में ऋषभ पंत की गाबा में खेली गई 89 रन की इनिंग को द्रविड़ की पारी के साथ रखा, जिसमें राहुल द्रविड़ की पारी ने जीत हासिल की। राहुल द्रविड़ के दोहरे शतक के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकी पोंटिंग ने शानदार दोहरा शतक लगाते हुए, भारतीय टीम को मैच में पीछे कर दिया। उनके 242 रन के चलते कंगारुओं ने पहली पारी में 556 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ESPN ने राहुल द्रविड़ से बात करते हुए इस मैच की जीत और वी वी एस लक्ष्मण के साथ उनकी मैच जिताऊ साझेदारी को लेकर उनसे बात की। मैंने सौरव गांगुली को रन आउट करा दिया था: द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 556 रन के जवाब में जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तब 85 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, इस सवाल पर द्रविड़ ने कहा, मैंने कप्तान (सौरव गांगुली) को रन आउट करा दिया था। मेरा मानना है की जब आप बैटिंग करते ही तो साझेदारी बनाने की सोचते हो। मेरे और लक्ष्मण में ये खास बात थी की हमने इससे पहले कई बड़ी पार्टनरशिप की थी। हमने कोलकाता 2001 में ऐसा किया था। बैटिंग करने के लिए विकेट अच्छा था। जब बॉल थोड़ी पुरानी हुई, रन तेजी से बने लगे। लक्ष्मण एक शानदार प्लेयर हैं। वह मुझे कॉम्पलिमेंट दे रहे थे। जिस वजह से मैं बड़ी पारी खेल पाया। ऋषभ की पारी ज्यादा महत्वपूर्ण गाबा में खेली गई ऋषभ पंत की पारी ने भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत दिलाई। मैं ग्रेटफुल हूं की लोगों ने मेरी इनिंग पसंद की। लेकिन जिस तरह से इंडियन टीम ने पिछले दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। वो ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि हम सबने साथ में मिलकर कितना भी अच्छा खेला हो, लेकिन उस समय तक कभी सीरीज नहीं जीत पाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलना मुश्किल भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने बताया कि, ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में लक्ष्मण के साथ 303 रन की साझेदारी करना मुश्किल था। कंगारु टीम हमें चैलेंज दे रही थी। जब दूसरी नई बॉल आई तब हम 32 ओवर में मात्र 72 रन बना पाए। सिक्स लगाकर सेंचुरी पूरी की ऑस्ट्रेलिया में मैच के तीसरे दिन ज्यादा गर्मी थी। मैंने पूरी पारी में सिर्फ एक सिक्स लगाया था। वो भी जेसन गिलेप्सी ने मुझे बाउंसर डाली। मैंने हुक किया और मेरी सेंचुरी पूरी हो गई। जबकि बैट के साथ बॉल का कनेक्शन सही नहीं हुआ था। ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया भारतीय टीम ने पहली पारी में 523 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 196 रन पर ऑलआउट कर दिया। अजित अगरकर ने 6 विकेट लिए। 230 रन का टारगेट इंडियन टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में द्रविड़ ने नाबाद 72 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow