औरैया में किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म:मुहं दाबकर घर से उठाया, मुकदमा दर्ज
औरैया के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी को दो आरोपियों ने उसका मुंह दाबकर घर से जबरदस्ती बाइक से ले गए। कमरे में बंद कर उसके साथ जबरदस्ती की। गांव में शोर शराबा होने पर आरोपी किशोरी और बाइक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया है। पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज कराया कि 29 नवंबर की रात पत्नी बच्चों के साथ नीचे वाले कमरे में सो रहा था। रात 11:30 बजे मकान के दरवाजा की कुंडी बजने पर किशोरी के गेट खोलते ही गांव बकौआ निवासी छोटे पुत्र महेंद्र सिंह ने बेटी का मुंह दाबकर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर दोस्त दीपू के साथ अपहरण कर ले गए। कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। रात साढ़े बारह बजे करीब किशोरी की मां जागी तो बेटी को गायब देख पति को जगाकर बताया। बेटी साथ में फोन लिए थी, पिता के फोन करने पर उसने बताया तो छोटे ने धमकी देकर कहा कि मैं ले आया हूं। आसपास के ग्रामीण जब पता लगा रहे थे, उसी दौरान आरोपी किशोरी और बाइक को छोड़कर भाग गए। थानाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह ने बताया- पिता की तहरीर पर छोटे के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण रविवार को करा दिया गया। न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करने को भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?