औरैया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:फफूंद स्टेशन की घटना, दिल्ली से अपने घर जा रहा था

औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। युवक दिल्ली से अपने घर थाना बिधूना क्षेत्र के गांव रूरूकलां आ रहा था। पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिधूना की चौकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव रूरूकलां निवासी किशन कांत (38 वर्ष) पुत्र श्याम सुंदर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार शाम को वह दिल्ली से अपने घर वापस रहा था। वह दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के के फफूंद स्टेशन पर उतरकर घर के लिए चला तभी क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने जेब आदि चैक किए तो उन्हें आधार कार्ड के साथ टिकट व कुछ पैसे मिले। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के एक 12 वर्षीय पुत्री है।

Nov 21, 2024 - 08:45
 0  53.8k
औरैया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:फफूंद स्टेशन की घटना, दिल्ली से अपने घर जा रहा था
औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। युवक दिल्ली से अपने घर थाना बिधूना क्षेत्र के गांव रूरूकलां आ रहा था। पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिधूना की चौकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव रूरूकलां निवासी किशन कांत (38 वर्ष) पुत्र श्याम सुंदर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार शाम को वह दिल्ली से अपने घर वापस रहा था। वह दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के के फफूंद स्टेशन पर उतरकर घर के लिए चला तभी क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने जेब आदि चैक किए तो उन्हें आधार कार्ड के साथ टिकट व कुछ पैसे मिले। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के एक 12 वर्षीय पुत्री है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow