शाहजहांपुर में दोस्त ने युवक को दिया धोखा:झांसा देकर पहले बाइक फिर स्कूटी ले गया, दोनों की लखनऊ जेल में दोस्ती हुई थी
शाहजहांपुर का एक युवक लखनऊ की जेल में बंद था। उसकी दोस्ती लखनऊ के एक अन्य बंदी से हुई। जेल से बाहर आने के बाद भी उनकी दोस्ती बरकरार रही, लेकिन यह दोस्ती उस युवक के लिए महंगी साबित हुई। शरीफ खां निवासी मोहल्ला महमंद जलालनगर, ने रोजा थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ समय पहले वह एक झूठे केस में लखनऊ में बंद था। वहां उसकी मुलाकात अमीनाबाद के रहने वाले सलमान से हुईय़ जिसके साथ उसकी अच्छी दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद दोनों जमानत पर छूट कर बाहर आए और उनकी दोस्ती गहरी होती गई। 10 हजार रुपए लेकर गया था हाल ही में शरीफ ने अपनी बाइक बेचकर स्कूटी खरीदने का फैसला किया। इस विषय में उसने अपने दोस्त सलमान से सलाह मांगी। सलमान ने कहा कि वह पुराने वाहन खरीदने और बेचने का काम करता है। इसके बाद सलमान शाहजहांपुर में शरीफ के घर आया और उसकी बाइक, उसके कागजात और स्कूटी खरीदने के लिए 10 हजार रुपए लेकर चला गया। जबकि स्कूटी उसके पास छोड़ गया। पीड़ित शरीफ ने बताया कि सलमान ने वादा किया था कि वह 15 दिन बाद स्कूटी की मरम्मत कराने आएगा। वादे के अनुसार, आरोपी सलमान फिर से शाहजहांपुर आया। इस बार दोनों ने घूमने का प्लान बनाया। दोनों रोजा थाना क्षेत्र में पहुंचे और एक दुकान पर चाय पीने के बाद सलमान ने खाने के लिए कुछ पैकेट कराने की बात कहकर स्कूटी लेकर चला गया, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटा। पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज धोखाधड़ी का अहसास होने पर शरीफ ने रोजा थाने में FIR दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
What's Your Reaction?