कनाडा मंदिर में हमले का पंजाबी-सिख समाज ने किया विरोध:सरकार से हमलावरों का वीजा निरस्त कर सख्त कार्रवाई करने की मांग
शाहजहांपुर में पंजाबी-सिख समाज सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने कनाडा में हुई घटना को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कनाडा के मंदिर में श्रद्धालुओं पर किए गए हमले को अमानवीय बताया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कनाडा सरकार से मांग की है, कि हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हमलावरों का वीजा निरस्त किया जाए। प्रशासन ने उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला पंजाबी-सिख समाज सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष सरदार राजू बग्गा ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उनकी मांग है कि 4 नवंबर को कनाडा के हिंदू महासभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला किया गया था। जो अमानवीय है। उसका हमारा संगठन पुरजोर विरोध करता है। संगठन की तरफ से घटनाक्रम की घोर निंदा की जाती है। देश विरोधी ताकतों को उखाड़ फेकेंगे उन्होंने कनाडा सरकार से मांग की है कि इस तरह की घटनाएं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उनका वीजा निरस्त किया जाए। कनाडा सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जो हमारे देश की अखंडता और भाई चारा तोड़ने का काम करेगा। वह हमारा दुश्मन है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने देश एकता, अखंडता और भाईचारा बनाए रखने लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक संघर्ष करेंगे। देश विरोधी ताकतों को उखाड़ फेकेंगे। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो जिलाध्यक्ष ने कहा कि कनाडा सरकार को भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। इसके लिए काम करना चाहिए। हमलावरों के वीजा रद्द किए जाए। उनके ऊपर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हमारा समाज देश विरोधी ताकतों से आखिरी सांस तक लड़ेगा। हमारे समाज को जातियों में बांटने की कोशिश नहीं की जाए। ऐसा हमारा संगठन होने नहीं देगा।
What's Your Reaction?