करनाल में हिमाचल के टमाटर व्यापारी से लूट:रात को पहले की व्यक्ति से मारपीट फिर छीनी नकदी, ऑटो में सवार होकर आए थे 7 से 8 बदमाश

हरियाणा में करनाल के पास इंद्री रोड पर टमाटर व्यापारी व उसके साथी के साथ मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। व्यापारी हिमाचल से टमाटर लेकर करनाल मंडी जा रहा था और रास्ते में ही लूटपाट कर ली। आरोपी पीड़ित व उसके साथी से 46 हजार 700 रुपए की नकदी लेकर फरार हुए है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आधी रात को किया हमला, की लूटपाट- हिमाचल के सिरमोर निवासी वीरेंद्र सिंह टमाटर का व्यापार करते हैं। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कल रात को वह हिमाचल से टमाटर लोड कर करनाल मंडी के लिए निकले थे। करीब 2:30 बजे रात के समय जब वह करनाल के नए बस अड्डे के नजदीक इंद्री रोड पर पहुंचे, तो अचानक एक ऑटो ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। ऑटो में से 7-8 लोग निकले और गाड़ी की चाबी निकालकर वीरेंद्र सिंह और उनके साथी शितिज चौहान से मारपीट की। व्यापारी के पास से लूटे गए 46,700 रुपए वीरेंद्र सिंह के अनुसार, उनके पास 46 हजार 700 रुपए थे जो जमींदार को देने थे। हमलावरों ने इन पैसों को जबरन छीन लिया और फरार हो गए। वीरेंद्र ने बताया कि भागते समय उन्होंने हमलावरों की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। पुलिस जुटी जांच में घटना के तुरंत बाद वीरेंद्र सिंह और उनके साथी ने सदर थाने में जाकर मामले की सूचना दी। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वीरेंद्र सिंह की शिकायत मिली है। जिसमें उसने आरोपियों पर लूटपाट करने व मारपीट करने के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Oct 31, 2024 - 13:05
 67  501.8k
करनाल में हिमाचल के टमाटर व्यापारी से लूट:रात को पहले की व्यक्ति से मारपीट फिर छीनी नकदी, ऑटो में सवार होकर आए थे 7 से 8 बदमाश
हरियाणा में करनाल के पास इंद्री रोड पर टमाटर व्यापारी व उसके साथी के साथ मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। व्यापारी हिमाचल से टमाटर लेकर करनाल मंडी जा रहा था और रास्ते में ही लूटपाट कर ली। आरोपी पीड़ित व उसके साथी से 46 हजार 700 रुपए की नकदी लेकर फरार हुए है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आधी रात को किया हमला, की लूटपाट- हिमाचल के सिरमोर निवासी वीरेंद्र सिंह टमाटर का व्यापार करते हैं। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कल रात को वह हिमाचल से टमाटर लोड कर करनाल मंडी के लिए निकले थे। करीब 2:30 बजे रात के समय जब वह करनाल के नए बस अड्डे के नजदीक इंद्री रोड पर पहुंचे, तो अचानक एक ऑटो ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। ऑटो में से 7-8 लोग निकले और गाड़ी की चाबी निकालकर वीरेंद्र सिंह और उनके साथी शितिज चौहान से मारपीट की। व्यापारी के पास से लूटे गए 46,700 रुपए वीरेंद्र सिंह के अनुसार, उनके पास 46 हजार 700 रुपए थे जो जमींदार को देने थे। हमलावरों ने इन पैसों को जबरन छीन लिया और फरार हो गए। वीरेंद्र ने बताया कि भागते समय उन्होंने हमलावरों की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। पुलिस जुटी जांच में घटना के तुरंत बाद वीरेंद्र सिंह और उनके साथी ने सदर थाने में जाकर मामले की सूचना दी। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वीरेंद्र सिंह की शिकायत मिली है। जिसमें उसने आरोपियों पर लूटपाट करने व मारपीट करने के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow