कल कानपुर में जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी:भाजपाई पीले चावल देकर लोगों को कर रहे आमंत्रित; सभा के बाद चुनावी मंत्रणा करेंगे योगी
बबब 16 और 17 नवंबर को भी जनसभा भाजपा जिला नेतृत्व ने 16 या 17 नवंबर को एक और जनसभा कराने का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए रायपुरवा में स्थल का चयन किया गया है। इस चुनावी सभा का संयोजक सांसद रमेश अवस्थी को बनाया गया है। मंच के पीछे बने ग्रीन हाउस में सीएम योगी अपनों और चुनाव प्रबंधन संचालन समिति संग मंत्रणा भी करेंगे। पीले चावल देकर बांट रहे निमंत्रण सभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम युद्धस्तर पर जारी रहा। सीएम योगी की चुनावी जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल अपने कार्यकर्ताओं संग आसपास की बस्तियों में जा पीले चावल देकर लोगों को जनसभा में आने का आमंत्रण दिया। सभा बाद योगी करेंगे मंत्रणा सीएम योगी आदित्यनाथ सभा समाप्त करने के तत्काल बाद सांसद, विधायक, चुनाव प्रबंधन संचालन समिति के अलावा इलाकाई पार्टी पार्षदों संग बैठक करेंगे। उधर, पूरे पंडाल को भगवा रंग से सजाया जा रहा है। हर वर्ग की अलग-अलग गैलरी बनेगी। सीएम के आगमन को लेकर कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। भाजपाइयों को सौंपी गई जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने निमंत्रण बांटने के बाद तय किया कि सीएम का हेलीकाप्टर आईटीआई मैदान में उतरेगा। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज, सत्येंद्र मिश्र, प्रमोद अग्रहरि को जनसभा स्थल की व्यवस्था सौंपी गई है। मंच, सेफ और ग्रीन हाउस की व्यवस्था में संतोष शुक्ल, अवधेश सोनकर, जितेंद्र शर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी को लगाया गया। प्रमोद त्रिपाठी, शैलेंद्र द्विवेदी दीर्घा पर निगाह रखेंगे। पार्किंग व्यवस्था दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, महिला दीर्घा को शोभा शुक्ल, लवली सक्सेना देखेंगे।
What's Your Reaction?