कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का हुआ उद्घाटन:34 छात्राओं का किया गया स्वागत, गिफ्ट भी दिए गए
कासगंज जिले के सिढ़पुरा में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भव्य उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद नए भवन में 34 छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें उपहार देकर प्रवेश कराया गया। इस मौके पर सिढ़पुरा विकास खंड के 6 दिव्यांग बच्चों को होमवेस किट भी दी गई। जिससे उनकी शिक्षा और जीवन में सुधार की उम्मीद जताई गई। उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने विद्यालय भवन के 26 कमरों का निरीक्षण किया और आवासीय व्यवस्था की तारीफ की। छात्रावास संचालन के निर्देश भी दिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रावास में 100 छात्राओं के लिए 100 बेड, कूलर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस साल कक्षा 9 की छात्राएं पार्वती राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ेंगी। अधिकारियों ने वार्डन सुनीता शर्मा और प्रभारी राधा सक्सेना को छात्रावास संचालन के निर्देश भी दिए। इस मौके पर लेखाकार रहीश पाल, अवधेश यादव, अमित मिश्रा, स्वाति, सीमा, राहुल सहित अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?