कांगड़ा में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:करीब डेढ़ किलो चरस बरामद, पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा
कांगड़ा जिला के पालमपुर में पुलिस ने दो लोगों को 1.466 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पालमपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत कुल्लू के बंजार तहसील के दो व्यक्तियों को चढ़ियार चौक में 1.466 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चढ़ियार चौक में एक गाड़ी से 1.466 किलोग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में गाड़ी के चालक वली राम निवासी पढारनी डाकघर चकुरठा तहसील बंजार जिला कुल्लू व साथ बैठे व्यक्ति चेत राम निवासी पढारनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 20, 25, 29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत में पालमपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पालमपुर पुलिस ने दो अन्य मामले भी पकड़े हैं। पालमपुर पुलिस ने बिंद्रावन में पैट्रोलिंग के दौरान अमित कुमार के कब्जे से ट्रामाडोल हाइड्रो क्लोराइड तथा अस्टीमिनोफेन टैबलेट बरामद की। पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में पुलिस ने कालू दी हट्टी में टी बोर्ड ऑफ इंडिया के कार्यालय के समीप नाकाबंदी के दौरान पंकज व शशि से 26 ग्राम अफीम, 0.22 ग्राम चिट्टा तथा 2500 रुपए नकदी बरामद की। पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। DSP लोकेंद्र सिंह नेगी ने तीनों मामलों की पुष्टि की है। पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामलों की जांच जारी है।
What's Your Reaction?