कानपुर नगर निगम ने बड़े बकायेदारों पर की कार्रवाई:हाउस टैक्स न जमा करने पर 4 भवनों को किया सील; 4 भवनों से वसूले 11.67 लाख रुपये
नगर निगम ने हाउस टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बकायेदारों की लिस्ट प्रकाशित होने के बाद जोनल अधिकारी-3 ने ट्रांसपोर्ट (टीपी) नगर में वसूली अभियान शुरू कर दिया है। 4 भवनों को किया सील इस दौरान हाउस टैक्स न जमा करने वाले 4 भवनों को सील कर दिया। वहीं, 4 अन्य भवनों से 11.67 लाख रुपये भी वसूले। नगर निगम अधिकारियों ने बकायेदारों को चेतावनी दी कि बची रकम भी जल्द जमा करें, नहीं तो दोबारा कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त के आदेश पर जोनल अधिकारी जोन-3 ने वार्ड-12 ट्रान्सपोर्ट नगर में अभियान चलाया। इस दौरान पैसा जमा नहीं करने पर ओनर रेनू सिंह तोमर के भवन संख्या 133/पी-1/181-ए को सीज कर दिया। इन बकायेदारों पर हुई कार्रवाई इसी तरह, रामा पब्लिक गुडस कैरियर के भवन संख्या 133/पी-1/298, पुष्पा दीक्षित के भवन सं. 133/पी-1/309, और टूरिस्ट बस सर्विस के भवन संख्या 133/पी-1/191 -ए टीपी नगर को सील किया गया। 4 बकायेदारों को दी गई चेतावनी 4 बकायेदारों ने हाउस टैक्स बकाए का एक रुपये भी जमा नहीं किया जिस पर अधिकारियों को कार्रवाई करनी पड़ी। नगर निगम अधिकारियों ने इसके अलावा 4 अन्य भवन मालिकों से मांग के सापेक्ष कुल 11 लाख 6777 रुपये जमा करवाया। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक राम सजीवन, राजेन्द्र पाल व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक उमाकान्त गुप्ता एवं ईटीएफ टीम उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?