कानपुर में छठ पूजा पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट:7 नवंबर को दोपहर 3 बजे से डायवर्जन होगा लागू, 8 की सुबह तक रहेगा जारी
छठ पूजा के मद्देनजर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भारी तब्दीली की गई है, डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार के मुताबिक गुरुवार शाम को नदी व नहरों के घाटों के किनारे होने वाली छठ पूजा के कारण 7 नवंबर की शाम 3 बजे से शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा, जो अगले दिन सूर्योदय की पूजा तक जारी रहेगा। रूट डायवर्जन प्लान कुछ इस प्रकार है- -गंगा बैराज से कोई भी मध्यम व भारी वाहन अटल घाट व कर्बला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन गंगा बैराज से सीधे एस कोठारी, मंधना चौराहे से जाएंगे। -कंपनी बाग चौराहे से बीमा चौराहे, वीआईपी रोड पर कोई भी मध्यम व भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा, सभी शहर के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करेंगे। -गुरुदेव चौराहे से कोई भी भारी व मध्यम वाहन मैनावती मार्ग से होते हुए कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन सीधे गुरुदेव चौराहे, गोल चौराहे होते हुए जाएंगे -फूलबाग से आने वाले फोर व्हीलर्स मेघदूत तिराहे से सरसैया घाट जाने की बजाए बड़ा चौराहा होते हुए जाएंगे। -ग्रीनपार्क चौराहे की तरफ आने वाले फोर व्हीलर्स डीएवी से सरसैया घाट की ओर जाने की बजाए ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज या डीएवी तिराहे से मधुवन तिराहे होते हुए जाएंगे -कल्याणपुर आवास विकास चौकी से भारी व मध्यम वाहन पनकी मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन चौकी से बाएं मुड़ कर मसवानपुर, विजय नगर चौराहे से जाएंगे। -पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग से कोई भी भारी व मध्यम वाहन पनकी मंदिर व आवास विकास नहर की ओर जाने की बजाए न्यू ट्रांसपोर्ट नगर भौतीं बाईपास से दाहिने एलएमएल चौराहा होते हुए जाएंगे। -न्यू ट्रांसपोर्ट तिराहे भौती बाईपास से विजय नगर चौराहे की ओर भारी व मध्यम वाहन नहीं जाएंगे, सभी वाहन न्यू ट्रांसपोर्ट नगर से दाहिने मुड़ कर गैस प्लांट, एलएमएल चौराहे से जा सकेंगे। -विजय नगर चौराहे से भारी व मध्यम वाहन दादा नगर चौराहे, एलएमएल चौराहे होते हुए भौंती बाईपास चौराहे की ओर जाएंगे। -नंदलाल व सीटीआई चौराहे से दीप तिराहे व बर्रा बाईपास की ओर जाने वाले भारी व मध्यम वाहन दीप तिराहे से मुड़ कर गौशाला चौराहा होते हुए जाएंगे। -बर्रा बाईपास चौराह से दीप तिराहे की ओर जाने वाले भारी व मध्यम वाहन नौबस्ता चौराहा होते हुए जाएंगे। -मयंक चौराहे से तात्याटोपे नगर से अंबेडर नगर तक भारी व मध्यम वाहन नहीं चलेंगे, ऐसे वाहन गुजैनी चौकी होते हुए जाएंगे। -गुजैनी से गुजैनी नहर तक मध्यम व भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, ऐसे वाहन गुजैनी सरकारी अस्पताल होते हुए जाएंगे।
What's Your Reaction?