कानपुर में त्योहारों पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन:29 अक्टूबर से 31 तक ​​​​​​​रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें, देखें लिस्ट

कानपुर में धनतेरस और दिवाली के त्योहार को लेकर यातायात पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में रूट डायवर्जन किया है। यह व्यवस्था धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर की दोपहर एक बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर की रात 12 बजे तक रहेगी। शहरवासी असुविधा से बचने के लिए रूट प्लान देखकर ही घर से निकले। इस तरह से रहेगा डायवर्जन - कोतवाली चौराहे से कोई भी वाहन मूलगंज की ओर नहीं जाएगा। गाड़ियों को क्रिस्टल पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा। • सिरकी मोहाल पुलिस चौकी से कोई भी गाड़ी बिरहाना रोड की ओर नहीं जाएगा। यह दाएं मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे। • रामबाग चौराहा से पीरोड पर कोई भी गाड़ी नहीं जाएगा। रामबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहे से गंतव्य को जाएंगे। • फूलबाग चौराहे से बिरहाना रोड सराफा दुकानों में जाने वाले ही गाड़ी जा सकेंगे। यह वाहन सवारी उतारने के बाद बिरहाना रोड, सिटी यूनियन बैंक से शनिदेव मंदिर होते हुए एक्सप्रेस रोड होकर मल्टी लेवल पार्किंग पनचक्की, अंडर ग्राउंड पार्किंग फूलबाग, नानाराव पार्क के अंदर पार्किंग, एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग में गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे। • यदि बिरहाना रोड सराफा बाजार में भीड़भाड़ होने पर फूलबाग चौराहा से बिरहना रोड की तरफ कोई भी गाड़ी से नहीं जा सकेगा। शहरवासी पैदल ही बाजार में प्रवेश कर सकेंगे। • कमला टावर रोड से बिरहाना रोड पर पटकापुर रोड फूलबाग, फीलखाना थाना, सिरकी मोहाल चौकी से कोई भी गाड़ी बिरहाना रोड पर नहीं आ सकेंगे और न ही जा सकेंगे। साथ ही एक्सप्रेस रोड से कोई भी गाड़ी बिरहाना रोड पर नहीं आ सकेंगे। • चेतना चौराहा से कोई भी गाड़ी बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। यह व्यायामशाला और सरसैय्या घाट से गंतव्य को जाएंगे। • जरीबचौकी चौराहे से पीरोड की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। यह टेनरी चौराहा से गंतव्य को जाएंगे। • कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी की तरफ नहीं जाएगा। यह गोवा गार्डन से बाएं मुड़कर जाएंगे। • सीएनजी पेट्रोल पंप से कोई भी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जाएगा। यह सीएनजी पेट्रोल पंप से दाहिने मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से गंतव्य को जाएंगे। • चावला चौराहा, मलिक पेट्रोल पंप (सीटीआई तिराहा) और भोला डेयरी से कोई भी चार पहिया वाहन गोविंदनगर मार्केट की तरफ नहीं जाएगा। • पनकी नहर से कोई भी बड़ा वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएगा।

Oct 28, 2024 - 15:25
 63  501.8k
कानपुर में त्योहारों पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन:29 अक्टूबर से 31 तक ​​​​​​​रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें, देखें लिस्ट
कानपुर में धनतेरस और दिवाली के त्योहार को लेकर यातायात पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में रूट डायवर्जन किया है। यह व्यवस्था धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर की दोपहर एक बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर की रात 12 बजे तक रहेगी। शहरवासी असुविधा से बचने के लिए रूट प्लान देखकर ही घर से निकले। इस तरह से रहेगा डायवर्जन - कोतवाली चौराहे से कोई भी वाहन मूलगंज की ओर नहीं जाएगा। गाड़ियों को क्रिस्टल पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा। • सिरकी मोहाल पुलिस चौकी से कोई भी गाड़ी बिरहाना रोड की ओर नहीं जाएगा। यह दाएं मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे। • रामबाग चौराहा से पीरोड पर कोई भी गाड़ी नहीं जाएगा। रामबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहे से गंतव्य को जाएंगे। • फूलबाग चौराहे से बिरहाना रोड सराफा दुकानों में जाने वाले ही गाड़ी जा सकेंगे। यह वाहन सवारी उतारने के बाद बिरहाना रोड, सिटी यूनियन बैंक से शनिदेव मंदिर होते हुए एक्सप्रेस रोड होकर मल्टी लेवल पार्किंग पनचक्की, अंडर ग्राउंड पार्किंग फूलबाग, नानाराव पार्क के अंदर पार्किंग, एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग में गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे। • यदि बिरहाना रोड सराफा बाजार में भीड़भाड़ होने पर फूलबाग चौराहा से बिरहना रोड की तरफ कोई भी गाड़ी से नहीं जा सकेगा। शहरवासी पैदल ही बाजार में प्रवेश कर सकेंगे। • कमला टावर रोड से बिरहाना रोड पर पटकापुर रोड फूलबाग, फीलखाना थाना, सिरकी मोहाल चौकी से कोई भी गाड़ी बिरहाना रोड पर नहीं आ सकेंगे और न ही जा सकेंगे। साथ ही एक्सप्रेस रोड से कोई भी गाड़ी बिरहाना रोड पर नहीं आ सकेंगे। • चेतना चौराहा से कोई भी गाड़ी बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। यह व्यायामशाला और सरसैय्या घाट से गंतव्य को जाएंगे। • जरीबचौकी चौराहे से पीरोड की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। यह टेनरी चौराहा से गंतव्य को जाएंगे। • कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी की तरफ नहीं जाएगा। यह गोवा गार्डन से बाएं मुड़कर जाएंगे। • सीएनजी पेट्रोल पंप से कोई भी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जाएगा। यह सीएनजी पेट्रोल पंप से दाहिने मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से गंतव्य को जाएंगे। • चावला चौराहा, मलिक पेट्रोल पंप (सीटीआई तिराहा) और भोला डेयरी से कोई भी चार पहिया वाहन गोविंदनगर मार्केट की तरफ नहीं जाएगा। • पनकी नहर से कोई भी बड़ा वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow