कानपुर में बरामद 20 लाख का सोना थानेदार ने बेचा:चोर के पकड़े जाने पर सच्चाई सामने आई, थानेदार को छुट्‌टी पर भेजा, कमिश्नर ने बैठाई जांच

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में एक थानेदार ने चोर को अरेस्ट करके 20 से 25 लाख का बरामद सोना सर्राफ के यहां गलवाकर बेच दिया। चोर पकड़े गए तो थानेदार की करतूत सामने आई। मामले में पुलिस कमिश्नर ने हाई लेवल जांच बैठा दी है। इसके साथ ही थाना प्रभारी को छुट्‌टी पर भेज दिया गया है। जांच पूरी होते ही थानेदार और उसके साथ शामिल अन्य पुलिस कर्मियों पर बड़ा एक्शन होगा। चोर को छोड़ा और सोना सर्राफ के यहां गलवाकर बेचा कानपुर के एमआईजी-32 बर्रा-6 में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को 25 से 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी। शालिनी शिक्षिका हैं, उनके पति बीएसएफ में अफसर हैं। बेटा और बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शालिनी 30 सितंबर को घर पर ताला लगाकर स्कूल गईं थी। इस दौरान चोरों ने दिन दहाड़े उनके का का चप्पा-चप्पा खंगालकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले थे। देर शाम वह घर पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रहे बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को अरेस्ट कर लिया। सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि चोरों के गैंग को रेलबाजार एसओ विजय दर्शन ने अरेस्ट किया था। इसमें उनके साथ हेड कांस्टेबल आमिल हाफिज भी था। चोरों से बरामद 20 से 25 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात को थानेदार ने एक सर्राफ के यहां गलवाकर बेच दिया। इसके बाद चोरों को छोड़ दिया। मामले की जानकारी उच्च अफसरों तक पहुंची तब तब मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एक जांच बैठा दी है। इसमें शामिल हेड कांस्टेबल आमिल हाफिज को रविवार को लाइन हाजर कर दिया गया। इसके साथ ही थानेदार को छुट्‌टी पर भेज दिया गया है। मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्रर हरीश चंदर ने बताया कि थानेदार विजय दर्शन के खिलाफ जांच की जा रही है। सोमवार को जांच रिपोर्ट सामने आएगी। इसी आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।आज तक नहीं पकड़ा गया एक चोर पीड़ित शिक्षिका शालिनी दुबे ने बताया कि पुलिस ने सिर्फ एक चोर को अरेस्ट करके जेल भेजा। जबकि सीसीटीवी में दिख रहे दो चोर आज तक नहीं पकड़े गए। उनका 25 से 30 लाख के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस ने कुछ भी बरामद नहीं कर सकी है। बर्रा पुलिस ने उन्हें दूसरे के वो भी चांदी के जेवरात दे रही थी, उन्होंने लेने से इनकार कर दिया।

Oct 20, 2024 - 21:30
 66  501.8k
कानपुर में बरामद 20 लाख का सोना थानेदार ने बेचा:चोर के पकड़े जाने पर सच्चाई सामने आई, थानेदार को छुट्‌टी पर भेजा, कमिश्नर ने बैठाई जांच
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में एक थानेदार ने चोर को अरेस्ट करके 20 से 25 लाख का बरामद सोना सर्राफ के यहां गलवाकर बेच दिया। चोर पकड़े गए तो थानेदार की करतूत सामने आई। मामले में पुलिस कमिश्नर ने हाई लेवल जांच बैठा दी है। इसके साथ ही थाना प्रभारी को छुट्‌टी पर भेज दिया गया है। जांच पूरी होते ही थानेदार और उसके साथ शामिल अन्य पुलिस कर्मियों पर बड़ा एक्शन होगा। चोर को छोड़ा और सोना सर्राफ के यहां गलवाकर बेचा कानपुर के एमआईजी-32 बर्रा-6 में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को 25 से 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी। शालिनी शिक्षिका हैं, उनके पति बीएसएफ में अफसर हैं। बेटा और बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शालिनी 30 सितंबर को घर पर ताला लगाकर स्कूल गईं थी। इस दौरान चोरों ने दिन दहाड़े उनके का का चप्पा-चप्पा खंगालकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले थे। देर शाम वह घर पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रहे बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को अरेस्ट कर लिया। सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि चोरों के गैंग को रेलबाजार एसओ विजय दर्शन ने अरेस्ट किया था। इसमें उनके साथ हेड कांस्टेबल आमिल हाफिज भी था। चोरों से बरामद 20 से 25 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात को थानेदार ने एक सर्राफ के यहां गलवाकर बेच दिया। इसके बाद चोरों को छोड़ दिया। मामले की जानकारी उच्च अफसरों तक पहुंची तब तब मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एक जांच बैठा दी है। इसमें शामिल हेड कांस्टेबल आमिल हाफिज को रविवार को लाइन हाजर कर दिया गया। इसके साथ ही थानेदार को छुट्‌टी पर भेज दिया गया है। मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्रर हरीश चंदर ने बताया कि थानेदार विजय दर्शन के खिलाफ जांच की जा रही है। सोमवार को जांच रिपोर्ट सामने आएगी। इसी आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।आज तक नहीं पकड़ा गया एक चोर पीड़ित शिक्षिका शालिनी दुबे ने बताया कि पुलिस ने सिर्फ एक चोर को अरेस्ट करके जेल भेजा। जबकि सीसीटीवी में दिख रहे दो चोर आज तक नहीं पकड़े गए। उनका 25 से 30 लाख के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस ने कुछ भी बरामद नहीं कर सकी है। बर्रा पुलिस ने उन्हें दूसरे के वो भी चांदी के जेवरात दे रही थी, उन्होंने लेने से इनकार कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow