कानपुर में यूपी बोर्ड के एग्जाम में आई 139 आपत्तियां:31 ने परीक्षा केंद्र बनाने की करी मांग, 10 ने स्कूल को सेंटर लायक नहीं बताया

कानपुर में यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार परिषद ने 123 केंद्र निर्धारित किए है। इसमें से डीआईओएस अरुण कुमार के पास 139 शिकायतें आई हैं। इसमें से 31 संस्थानों ने उनके स्कूल को सेंटर को न बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। कई ऐसी भी शिकायतें आई है कि जिसमें ये कहा गया है कि क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को उनके सेंटर में रखा गया है। इसको लेकर भी काफी मंथन चला है। वहीं, 10 विद्यालय ने ये भी कहा कि हमारा विद्यालय सेंटर के लायक नहीं हैं। स्कूलों का किया गया सत्यापन डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि परिषद की ओर से जितने भी केंद्र बनाए गए है, उनका सत्यापन 4 एसडीएम और एसीएम की टीम ने किया है। इसके अलावा जिन्होंने सेंटर बनाने पर आपत्ति जताई है उनका भी सत्यापन किया जा चुका है। इसका सत्यापन पूर्ण होने के बाद 26 नवंबर को जिलाधिकारी के सामने सभी रिपोर्ट सौंपी दी गई हैं। अब इस पर परिषद मंथन करेंगा और फिर सेंटरों की नई सूची भेजेगा। हाई स्कूल में 45906 विद्यार्थी होंगे शामिल इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 45906 विद्यार्थी शामिल होंगे। हर पाली में 380 से 500 विद्यार्थी एक केंद्र में शामिल होंगे। पिछले साल 50434 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था। वहीं, इंटर में 46883 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि पिछली साल 45687 विद्यार्थी शामिल हुए थे। केंद्रों की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है अरुण कुमार ने बताया कि जो भी परीक्षा केंद्र बनाए गए है उनकी वर्तमान स्थिति को देखा जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ही परीक्षा को सफल बनाने के लिए अब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में हर एक व्यवस्था को चेक किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि किसी को आपत्ति होगी तो उसका निस्तारण समय पर करने का प्रयास किया जाएगा।

Dec 2, 2024 - 11:05
 0  28.9k
कानपुर में यूपी बोर्ड के एग्जाम में आई 139 आपत्तियां:31 ने परीक्षा केंद्र बनाने की करी मांग, 10 ने स्कूल को सेंटर लायक नहीं बताया
कानपुर में यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार परिषद ने 123 केंद्र निर्धारित किए है। इसमें से डीआईओएस अरुण कुमार के पास 139 शिकायतें आई हैं। इसमें से 31 संस्थानों ने उनके स्कूल को सेंटर को न बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। कई ऐसी भी शिकायतें आई है कि जिसमें ये कहा गया है कि क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को उनके सेंटर में रखा गया है। इसको लेकर भी काफी मंथन चला है। वहीं, 10 विद्यालय ने ये भी कहा कि हमारा विद्यालय सेंटर के लायक नहीं हैं। स्कूलों का किया गया सत्यापन डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि परिषद की ओर से जितने भी केंद्र बनाए गए है, उनका सत्यापन 4 एसडीएम और एसीएम की टीम ने किया है। इसके अलावा जिन्होंने सेंटर बनाने पर आपत्ति जताई है उनका भी सत्यापन किया जा चुका है। इसका सत्यापन पूर्ण होने के बाद 26 नवंबर को जिलाधिकारी के सामने सभी रिपोर्ट सौंपी दी गई हैं। अब इस पर परिषद मंथन करेंगा और फिर सेंटरों की नई सूची भेजेगा। हाई स्कूल में 45906 विद्यार्थी होंगे शामिल इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 45906 विद्यार्थी शामिल होंगे। हर पाली में 380 से 500 विद्यार्थी एक केंद्र में शामिल होंगे। पिछले साल 50434 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था। वहीं, इंटर में 46883 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि पिछली साल 45687 विद्यार्थी शामिल हुए थे। केंद्रों की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है अरुण कुमार ने बताया कि जो भी परीक्षा केंद्र बनाए गए है उनकी वर्तमान स्थिति को देखा जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ही परीक्षा को सफल बनाने के लिए अब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में हर एक व्यवस्था को चेक किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि किसी को आपत्ति होगी तो उसका निस्तारण समय पर करने का प्रयास किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow